मुरैना में एक शख्स ने अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री की गला काटकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर झूल गया. मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुदामा नगर की यह घटना है. पुलिस ने गुरुवार सुबह दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया.
बीती रात की घटना होने की संभावना जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे. जांच के लिए डाग स्क्वायड व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है.
मृतक मिंटू शर्मा, जौरा रोड पर किराने की दुकान करता था. वह मुरैना के बिलगांव चौधरी गांव का रहने वाला था.
मिंटू ने पहले पत्नी ऊषा की हत्या की और फिर बेटे अश्विन 12 वर्ष, बेटी मोहनी 10 वर्ष की हत्या की. उसके बाद खुद भी फांसी पर लटक गया. गांव से परिजन भी पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच गए.