scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

उन्नाव: 3 लड़क‍ियों के हाथ-पैर बंधे मिले, 2 की मौत, जानिए क्या कह रहा परिवार

3 लड़क‍ियों के खेत में हाथ-पैर बंधे होने की म‍िली खबर, फ‍िर सामने आई जहर खाने की बात, दो की मौत
  • 1/6

यूपी के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है जहां एक खेत में तीन लड़क‍ियों के बेहोशी की हालत में हाथ-पैर बांधकर पड़े होने की खबर आई. मौके पर पर‍िजन पहुंचे तो तीनों को हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया जहां दो की मौत की पुष्ट‍ि हुई और एक अभी भी ज‍िंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. (कानपुर से रंजय सि‍ंह की र‍िपोर्टट)  

3 लड़क‍ियों के खेत में हाथ-पैर बंधे होने की म‍िली खबर, फ‍िर सामने आई जहर खाने की बात, दो की मौत
  • 2/6

उन्नाव के असोहा में खेत में मिली तीन लड़कियों में दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि तीसरी लड़की को गंभीर हालत में उन्नाव से कानपुर रेफर किया गया. लड़की की हालत देखकर पुलिस ने उसको कानपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल रीजेंसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर उसका आईसीयू में इलाज कर रहे हैं. लड़की का सीटी स्कैन कराया गया है. लड़की को भी होश नहीं आया है, उसकी फाइंडिंग कर रहे हैं क‍ि उसको हुआ क्या है?

3 लड़क‍ियों के खेत में हाथ-पैर बंधे होने की म‍िली खबर, फ‍िर सामने आई जहर खाने की बात, दो की मौत
  • 3/6

इस बारे में लड़की के चाचा का कहना है कि उसे गांव से सूचना आई थी क‍ि तीनों लड़कियों के हाथ-पैर बंधे हुए खेत में मिली. उनको वहां से उन्नाव हॉस्पिटल लाया गया. दो की मौत हो गई, तीसरी का इलाज कानपुर में चल रहा है. मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. हमें नही पता है कि उनके साथ क्या हुआ?

Advertisement
3 लड़क‍ियों के खेत में हाथ-पैर बंधे होने की म‍िली खबर, फ‍िर सामने आई जहर खाने की बात, दो की मौत
  • 4/6

मृतका के भाई व‍िशाल ने बताया क‍ि तीनों शाम 3 बजे लाही लेने गई थीं, वहां से शाम हो गई तो उनको ढूंढने गए थे. उसके बाद एक खेत में तीनों बेहोशी की हालत में म‍िली. उनमें से 2 खत्म हो चुकी हैं और तीसरी का इलाज चल रहा है. हमारी क‍िसी से दुश्मनी नहीं है और न ही क‍िसी से फोन पर बात हुई है. 

3 लड़क‍ियों के खेत में हाथ-पैर बंधे होने की म‍िली खबर, फ‍िर सामने आई जहर खाने की बात, दो की मौत
  • 5/6

प्राप्त जानकारी के अनुसार असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में लगभग दोपहर बाद 3 बजे के करीब कोमल 15 वर्ष पुत्री संतोष पासी तथा काजल 14 वर्ष पुत्री सूरजपाल पासी व रोशनी 16 वर्ष पुत्री सूर्य बली तीनों बबुरा नाला के पास सूर्य बली के खेत में जानवर के लिए हरा चारा लेने गई थी. मृतक काजल बुआ है तो कोमल, काजल की भतीजी और रोशनी काजल की चचेरी बहन.

दिन के ढलते शाम समय जब तीनों लड़कियां घर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता होने लगी. जिस पर परिजन लड़कियों को खोजने लगे. परिजनों को सूर्य बली के खेत में तीनों लड़कियां किसी कपड़े से बंधी पड़ी मिलीं. बेहोशी की अवस्था में बच्चियों को परिजनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा लाये जहां पर डॉक्टरों ने कोमल व काजल को मृतक घोषित कर दिया, वहीं रोशनी गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां गम्भीर स्थिति देखते हुय डॉक्टरों ने कानपुर रेफर  कर दिया. लखनऊ से आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 लड़क‍ियों के खेत में हाथ-पैर बंधे होने की म‍िली खबर, फ‍िर सामने आई जहर खाने की बात, दो की मौत
  • 6/6

एसपी आनन्द कुलकर्णी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से जानकारी की. एसपी ने बयान देते हुए बताया की घटना स्थल पर काफी झाग पड़ा हुआ पाया गया है, प्राथमिक तौर पर पॉइजनिंग के सिम्टम्स हैं, घटना को रिकंंस्ट्रक्ट करके और बयानों से साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है. सारी पूछताछ प्राइमरी स्टेज पर है, हम लोग टीमें लगाकर पूरा एफर्ट कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी काफी कुछ चीजें क्लियर हो जाएंगी. 6 टीमें बनाई गई हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement