scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

तीन द‍िन तक नदी क‍िनारे पड़ी रही मह‍िला की लाश, पर‍िजनों ने लगाया रेप का आरोप

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 1/8

एमपी के सीधी ज‍िले में लापता महिला की सोन नदी किनारे निर्वस्त्र लाश म‍िली तो पर‍िजनों ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने रेप की घटना से इनकार क‍िया और हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (सीधी से हर‍ि ओम स‍िंंह की र‍िपोर्ट)

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 2/8

सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरवाह निवासी महिला मनोज जायसवाल (36) पति राम सुमिरन जयसवाल 14 जुलाई को घर से भैंस ढूंढने के लिए निकली थी लेकिन जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जमोड़ी थाना में दर्ज कराई गई.

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 3/8

16 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में सोन नदी के किनारे निर्वस्त्र लाश मिली थी. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने एवं महिला के साथ रेप के बाद हत्या करने की बात को लेकर हंगामा का चक्का जाम कर दिया था.
 

Advertisement
naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 4/8

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने और महिला का पोस्टमॉर्टम कराकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए लेने को तैयार हुए.

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 5/8

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है.

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 6/8

वहीं, एक सप्ताह तक जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों ने सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की बात कहते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 7/8

इस मामले में पुलिस का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक की लाश सोन नदी के किनारे मिली थी. बॉडी दो दिन तक पानी में रहने के कारण क्षत-विक्षत हालत में थी. जांच के लिए ब‍िसरा रिपोर्ट सागर भेजी गई है. रेप जैसी कोई घटना डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी सामने नहीं आई है और ना ही हाथ-पैर, आंख निकालने वाली खबर सही है. 

naked corpse lying on the bank of the river for three days
  • 8/8

पुलिस ने अज्ञात  आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है. वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा. राजनीतिक दबाव में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात से इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement