दिल्ली में रविवार को छात्रा से चलती बस में हुए गैंगरेप के खिलाफ देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बुधवार को स्टूडेंट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताकर इंसाफ की मांग की.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेन्स एसोसिएशन और कई अन्य संस्थाओं ने बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास और पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर के सामने महिलाओं की असुरक्षा पर विरोध जाहिर करते सामाजिक कार्यकर्ता.
पुलिस द्वारा रेप के मामलों में जल्द कार्रवाई न करने और महिलाओं को सुरक्षा न देने के चलते पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध जताया गया.
दिल्ली सरकार से महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते प्रदर्शनकारी.
पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध जताते लोग. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पानी की तेज बौछारें फेंकी गईं.
जया बच्चन बुधवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलीं और अपनी चिंताएं जाहिर कीं.
समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन और दिनेश त्रिवेदी दिल्ली गैंगरेप के मामले पर बातचीत करते हुए.
पंजाब की एक सांसद हरसिमरत कौर, बीजेपी की सांसद यशोधरा राजे और सांसद भावना पाटिल ने मीडिया से बात की.
कांग्रेसी नेता मोहसिना किदवई (मध्य), रेणुका चौधरी और अन्य सांसदों ने गैंगरेप जैसे अपराधों के लिए कठोर कानून बनाए जाने की वकालत की.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार गृहमंत्री से मिलने पहुंचे.
भाजपा ने बुधवार को संसद की तरफ एक विरोध यात्रा निकाली, लेकिन उन्हें पार्लियामेंट्री पुलिस स्टेशन से आगे बढ़ने नहीं दिया गया.
महिलाओं की सुरक्षा देने में नाकाम रही सरकार के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया गया.