गैंगरेप के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. लोगों के गुस्से को जायज बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार सुबह राष्ट्र के नाम संदेश दिया. उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
बीजेपी ने राष्ट्र के नाम संदेश में दिए गए पीएम के बयान पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री जनता के गुस्से को नहीं समझ रहे हैं.
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रविवार को की गई पुलिस की कार्रवाई बिल्कुल सही थी.
प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद भी लोग जंतर मंतर से हटने को तैयार नहीं हैं.
जंतर मंतर पर सोमवार को धरने पर बैठे छात्र
शनिवार और रविवार के मुकाबले सोमवार को बहुत कम लोग पहुंचे प्रदर्शन में.
गैंगरेप पीड़ित लड़की की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 4 जनवरी को डीजीपी और गृह सचिवों की बैठक बुलाई.
इंडिया गेट पर रविवार को हुई हिंसा मामले में तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार किया गया है.
गैंगरेप मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
सड़कों पर लोगों का गुस्सा उमड़ रहा है और इस गैंगरेप मामले के एक आरोपी राम सिंह की तिहाड़ जेल में कैदियों ने पिटाई की है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग भी उठ रही है लेकिन सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार सुबह कहा कमिश्नर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
रेप के मामलों में कानून में संसोधन के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग के बीच गृहमंत्री ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाने की जरूरत नहीं है.
सोमवार सुबह ठंड और कोहरे की परवाह किए बिना कुछ लोग जंतर मंतर पहुंचे और गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन किया.
बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी पहुंचे जंतर मंतर.
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी बेटियों का पिता हूं, घटना की गंभीरता को अच्छी तरह से समझता हूं
इसी मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई.
गैंगरेप को लेकर विरोध पर सख्ती के बाद सोमवार सुबह इंडिया गेट को खाली करा लिया गया.
चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 9 मेट्रो स्टेशनों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखा गया है.