scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

लेडी होमगार्ड ने पड़ोसी युवती को घर बुलाया, पत‍ि ने किया रेप

पत्‍नी के सामने पति ने किया पड़ोस में रहने वाली युवती का घर बुलाकर रेप.
  • 1/5

एक महिला होमगार्ड ने पड़ोस में रहने वाली युवती को धोखे से अपने घर पर सोने को बुलाया. यहां उसके पति ने युवती से रेप कर दिया. शर्मसार कर देने वाला यह मामला छत्‍तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है. (अंब‍िकापुर से सुमि‍त सैनी की र‍िपोर्ट) 

पत्‍नी के सामने पति ने किया पड़ोस में रहने वाली युवती का घर बुलाकर रेप.
  • 2/5

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने होमगार्ड व उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, महिला होमगार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.

पत्‍नी के सामने पति ने किया पड़ोस में रहने वाली युवती का घर बुलाकर रेप.
  • 3/5

आरोपी महिला होमगार्ड ने 20 अक्टूबर की रात अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को अपने घर पर सोने की बात कहकर बुलाया. महिला होमगार्ड  ने कहा कि वह घर पर अकेली है, वह आज रात उसके साथ सो जाए. जब युवती उसके घर पहुंची तो बिजली नहीं थी.

Advertisement
पत्‍नी के सामने पति ने किया पड़ोस में रहने वाली युवती का घर बुलाकर रेप.
  • 4/5

तब युवती ने इस बारे में पूछा तो जवाब मिला कि बिजली गुल है. इसी बीच महिला के पति ने उसके सामने ही युवती को खींच लिया और रेप कर दिया. 

पत्‍नी के सामने पति ने किया पड़ोस में रहने वाली युवती का घर बुलाकर रेप.
  • 5/5

रोती बिलखती युवती मणिपुर चौकी पहुंची और इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने महिला होमगार्ड व उसके पति को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 376, 342, 354 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement