scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

66 महिलाओं से रेप का आरोपी कैसे बनाता था शिकार, पीड़िता ने बताई आपबीती

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 1/8

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नामी कंपनी के एक केक डिलीवरी बॉय ने ब्लैकमेल कर 66 महिलाओं को अपनी साजिश का शिकार बनाया और उनके साथ रेप तक कर डाला. हुगली के इस सीरियल रेप कांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. डिलीवरी बॉय ने जिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था उनमें से एक पीड़िता ने आपबीती सुनाई है.

(इनपुट-  भोलानाथ साहा)

(प्रतीकात्मक फोटो)

66 महिलाओं के साथ रेप करने वाला डिलीवरी बॉय अरेस्ट (फोटो-  भोलानाथ साहा)
  • 2/8

बता दें कि ये सीरियल रेप कांड पिछले दिनों सामने आया था. हुगली में डिलीवरी बॉय द्वारा महिलाओं को फीडबैक के नाम पर ब्लैकमेल करके लगातार रेप की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इस मामले में एक पीड़ित महिला के बयान ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. इन दिनों तमाम तरह के फीडबैक के मैसेज और कॉल आते रहते हैं. ऐसे में हमें काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

 (फोटो- भोलानाथ शाह)

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 3/8

इस सीरियल रेपिस्ट का शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि इस महीने की 18 तारीख को आरोपी, जो एक नामी कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था, उसने वॉट्सऐप पर उसके कुछ अश्लील वीडियो दिखाए और उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता के मुताबिक, डिलीवरी बॉय ने कहा कि अगर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह उसकी वीडियो सार्वजनिक कर देगा.

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

Advertisement
66 महिलाओं के साथ रेप करने वाला डिलीवरी बॉय अरेस्ट (फोटो-  भोलानाथ साहा)
  • 4/8

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फीडबैक के नाम पर महिला से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. इसी दौरान उसने पीड़िता की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे.

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 5/8

यही नहीं, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने के साथ-साथ बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. पीड़िता के अनुसार, अभियुक्त ने उससे सोने की रिंग और गहने भी देने की मांग की थी और उसे धमकी दी थी कि यदि पीड़िता ने अभियुक्त को अपने सोने के आभूषण और गहने नहीं दिए तो उसके वीडियो वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा.

(प्रतीकात्मक फोटो)

66 महिलाओं के रेप करने वाले डिलीवरी बॉय अरेस्ट (फोटो-  भोलानाथ साहा)
  • 6/8

पीड़िता के मुताबिक इस मामले के अभियुक्त विशाल वर्मा के दोस्त सुमन मंडल ने भी उसका यौन शोषण किया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी. पीड़िता ने बताया कि अभियुक्त ने उसे अन्य कई महिलाओं और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी मोबाइल पर दिखाए थे.

66 महिलाओं के साथ रेप करने वाले आरोपी अरेस्ट (फोटो-  भोलानाथ साहा)
  • 7/8

वहीं, गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त विशाल वर्मा ने भी अपनी मोडर ऑपरेंडी का खुलासा किया था. आरोपी ने बताया था कि फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करने के दौरान महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था.
 

66 महिलाओं के साथ रेप करने वाले आरोपी अरेस्ट (फोटो- भोलानाथ साहा)
  • 8/8

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों विशाल वर्मा और उसके साथी सुमन मंडल को गिरफ्तार करके 5 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया है. पुलिस अभियुक्तों से लगातार गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज सीरियल बलात्कार कांड के रहस्यों से पर्दा उठाएगी. 

Advertisement
Advertisement