आगरा के सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंगलवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सरेआम हथियारबंद बदमाशों ने बैंक को लूट कर सनसनी फैला दी. थाना सदर क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 50 लाख रुपए से ज्यादा का कैश लेकर बदमाश फरार हो गए.
(इनपुट- अरविंद शर्मा)
(फोटो आजतक)
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने रेंज स्कीम लागू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. एसपी सिटी आगरा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि चार लड़कों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जो हथियारों से लैस थे. बैंक परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी.
शाम करीब 4:30 बजे हुई लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस लुटेरों को पकड़ने की पूरी कोशिश करने में जुटी है. बैंक मैनेजर की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.