scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

ड्रग रैकेट: एक्ट्रेस रागिनी की हिरासत अवधि बढ़ी, जेल जाते वक्त आंखों में दिखे आंसू

एक्ट्रेस रागिनी की हिरासत अवधि बढ़ी
  • 1/5

सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है. रागिनी को 28 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एक्ट्रेस रागिनी की हिरासत अवधि बढ़ी
  • 2/5

एएनआई के मुताबिक, रागिनी को परप्पन अग्रहारा केंद्रीय जेल में ले जाया गया है. जेल जाते वक्त एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी की आंख में आंसू देखे गए हैं. वहां लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी.

एक्ट्रेस रागिनी की हिरासत अवधि बढ़ी
  • 3/5

इससे पहले बताया गया कि एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी ने मेडिकल जांच में छेड़खानी करने की कोश‍िश की है. पुलिस डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि ड्रग टेस्ट के लिए जरूरी यूरिन सैंपल में एक्ट्रेस रागिनी ने पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोश‍िश की है.

Advertisement
एक्ट्रेस रागिनी की हिरासत अवधि बढ़ी
  • 4/5

हालांकि रागिनी को दूसरा सैंपल देने के लिए कहा गया था. इस बार पुलिस ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि रागिनी दोबारा सैंपल के साथ छेड़खानी ना करे. पुलिस ने जांच के लिए रागिनी के बालों के सैंपल भी लिए हैं और हैदराबाद के लैबोरेटरी में ये सैंपल्स भ‍िजवा दिए गए हैं.

एक्ट्रेस रागिनी की हिरासत अवधि बढ़ी
  • 5/5

गौरतलब है कि रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रागिनी के अलावा आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, पार्टी होस्ट वीरेन को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने एक्टर रागिनी द्विवेदी को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था.

Advertisement
Advertisement