सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है. रागिनी को 28 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एएनआई के मुताबिक, रागिनी को परप्पन अग्रहारा केंद्रीय जेल में ले जाया गया है. जेल जाते वक्त एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की आंख में आंसू देखे गए हैं. वहां लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी.
इससे पहले बताया गया कि एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने मेडिकल जांच में छेड़खानी करने की कोशिश की है. पुलिस डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि ड्रग टेस्ट के लिए जरूरी यूरिन सैंपल में एक्ट्रेस रागिनी ने पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोशिश की है.
हालांकि रागिनी को दूसरा सैंपल देने के लिए कहा गया था. इस बार पुलिस ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि रागिनी दोबारा सैंपल के साथ छेड़खानी ना करे. पुलिस ने जांच के लिए रागिनी के बालों के सैंपल भी लिए हैं और हैदराबाद के लैबोरेटरी में ये सैंपल्स भिजवा दिए गए हैं.