scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च

गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 1/14
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की स्मृति में बुधवार को राजघाट तक शांति मार्च का नेतृत्व किया. युवती का 29 दिसम्बर को सिंगापुर में निधन हो गया था.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 2/14
यह शांति मार्च मध्य दिल्ली स्थित बाल भवन से सुबह लगभग 11.45 बजे शुरू हुआ.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 3/14
राजघाट तक की लगभग एक किलोमीटर लम्बी दूरी तय करने के दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके साथ हो लिए. इसमें महिलाएं प्रमुख रूप से शामिल थीं.
Advertisement
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 4/14
राजघाट पर अपराह्न् लगभग 1.30 बजे शांति मार्च का समापन होने के बाद वहां एक शोकसभा भी हुई.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 5/14

जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन से लौटने के लिए बाध्य किए जाने के कुछ दिनों के अंदर ही दिल्‍ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मौन जुलूस में हिस्सा लिया.

गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 6/14
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, किरण वालिया, रमाकांत गोस्वामी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने शांति मार्च में हिस्सा लिया.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 7/14
जुलूस का आयोजन सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय लड़की के लिए न्याय मांगने की खातिर किया गया था.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 8/14
मध्य दिल्ली के बाल भवन से राजघाट तक तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर हजारों महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लिए हुए जुलूस निकाला.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 9/14
‘महिला सुरक्षा सम्मान मार्च’ को झंडी दिखाकर रवाना करने वाली मुख्यमंत्री आईटीओ पुल तक आधा किलोमीटर पैदल चलीं और फिर कार में सवार होकर राजघाट पहुंचीं.
Advertisement
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 10/14
दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित मार्च में उनकी कैबिनेट के सभी सहयोगियों और कई विधायकों ने भी शिरकत की.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 11/14
राजघाट पर महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन ते तेने कहिए जो’ सहित कई भजन बजाए गए और लड़की की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 12/14
महात्मा गांधी के स्मारक पर दीक्षित सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 13/14
जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारी आहना सिंह ने कहा, ‘रात में जब हम सड़कों पर निकलते हैं तो हम खुद को सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. हम बलात्कार या उत्पीड़न के साये में नहीं जीना चाहते.’
गैंगरेप पीड़िता के लिए शीला दीक्षित ने निकाला शांति मार्च
  • 14/14
अनुष्का सिंह ने कहा, ‘हम सिर्फ इसी घटना के कारण सड़कों पर नहीं उतरे हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली भारत में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर बन गया है. यह बदलना चाहिए.’
Advertisement
Advertisement