scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

सुशांत केस: ये हैं वो 7 ड्रग्स पेडलर्स, जिन्हें एनसीबी ने किया गिरफ्तार

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शनिवार को मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस छापेमारी में 7 ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं इनके नाम और इनकी हरकतों के बारे में विस्तार से...

कर्मजीत सिंह उर्फ KJ:  मुम्बई में ये एक बड़ा ड्रग डीलर है. केवल मुंबई ही नहीं बल्कि कई जगह बाहर भी विदेशों में भी इसका ड्रग्स सप्लाई करने का बड़ा कारोबार है. 

(रिपोर्ट: तनसीम हैदर/अरविंद ओझा)

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 2/8

Dwayne फर्नाडिश: ये मुंबई बेस्ड ड्रग डीलर है. ये हैश और मारिजुआना की डील करता है. ये शोविक चक्रवर्ती का एसोसिएट है और आरोप है कि सुशांत के लिए ड्रग सप्लाई करता था.

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 3/8

संकेत पटेल: ये केजे उर्फ करमजीत की डिस्ट्रीब्यूशन चेन का पेडलर है, ये सेलिब्रिटीज को नारकोटिक स्टफ सप्लाई करता था.

Advertisement
सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 4/8

संदीप गुप्ता: पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर है, पर इसकी मुख्य जॉब वीड ड्रग्स को बल्क में Dwayne और इसके जैसे रिटेल डीलर्स को सप्लाई करना है.

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 5/8

आफताब फतेह अंसारी: ये संदीप गुप्ता का एसोसिएट है, वीड ड्रग्स को थोक संदीप और आगे डिस्ट्रीब्यूट करता था.

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 6/8

अंकुश अरेन्जा: ये मुंबई के पाश एरिया में किचन चलाता है और हाई प्रोफाइल कस्टमर को हैश और एमडी बेचता था. ये संकेत से स्टफ खरीदता था और अनुज केशवानी और करमजीत सिंह के ड्रग नेटवर्क से जुड़ा था.

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 7/8

Chris costa: ये गोआ में गिरफ्तार हुआ है. मुंबई और गोवा में ड्रग्स सप्लाई करता है. अनुज केशवानी से पूछताछ में नाम सामने आया. अनुज केशवानी के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है अनुज को चरस और LSD सप्लाई किया था.

सुशांत केस से जुड़े 7 ड्रग्स पेडलर्स हुए गिरफ्तार
  • 8/8

बता दें कि एनसीबी की कई टीमों ने शनिवार सुबह-सुबह मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई अनुज केशवानी की निशानदेही पर की गई थी. अनुज के नाम का खुलासा कैजान ने पूछताछ के दौरान किया था. इसके बाद उसे एनसीबी की टीम ने हिरासत में ले लिया था.

Advertisement
Advertisement