मध्य प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नारी सम्मान के लिए अभियान और महिला अपराध के खिलाफ जागरूकता लाने की कोशिश कर रहे है वहीं महिलाओं को लेकर बर्बर दुष्कर्म की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. नए साल में अभी 20 दिन ही हुए हैं लेकिन अभी तक राज्य में रेप की पांच ऐसी बर्बर घटनाएं हो चुकी हैं जिसने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सोमवार को बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी इलाके में हैवानियत की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आयी जहां 13 साल की साल की दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसे मारने का प्रयास किया गया. नाबालिग बालिका शाम को अपने अपने खेत में काम करने गयी थी. पड़ोसी खेत के मालिक ने बालिका को अकेले देखा तो उसे बहला फुसलाकर अपना खेत घुमाने ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजन खेत में तलाश करने गए. उन्हें बालिका नाले में पत्थर के नीचे दबी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तत्काल पीड़िता को घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया. जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो बैतूल रेफर कर दिया गया.
इंदौर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 18 वर्षीय एक युवती के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया और फिर जिंदा जलाने की कोशिश की. मंगलवार रात को करीब नौ बजे उसके साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने रेप करने के बाद पीड़िता को चाकू से मारा, मिट्टी का तेल डाला और जलाने की कोशिश की.
उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषगंज में किराए के मकान में रह रही एक नाबालिग लड़की का 11 जनवरी को अज्ञात लोगों ने बाजार से अपहरण कर लिया. ये आरोपी 14 साल की मासूम को बाजार से बहला फुसला कर अपने साथ ले गये थे. फिर जिला मुख्यालय स्थित एक ढाबे में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद भी उनकी हैवानियत नहीं रुकी और पीड़िता को दूसरे युवकों को सौंप दिया. फिर ये आरोपी अलग-अलग जगहों और सुनसान इलाकों में उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे.
खंडवा जिले में कथित तौर पर एक दुकानदार ने 14 साल की नाबालिग से बलात्कार किया जिसके बाद उसका शव उसी की दुकान की छत पर मिला. वारदात के बाद से ही आरोपी दुकानदार लापता था. 11 जनवरी की दोपहर में किशोरी किराने की दुकान पर बिस्किट खरीदने गई थी. दो घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद जब कुछ लोगों ने दुकान के आसपास खोजबीन के दौरान छत पर देखा तो सभी के होश उड़ गए. किशोरी का शव संदिग्ध हालत में एक कोने में पड़ा हुआ था. आरोपी दुकान के पास ही किराए के घर में अपनी पत्नी के साथ रहता था और हत्या में पत्नी ने भी साथ दिया.