scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

लुटेरों ने ट्रक से 50 करोड़ के एप्पल आईफोन-आईपैड उड़ाए, ड्राइवर को बनाया बंधक

apple iphone
  • 1/5

कुछ लुटेरों ने ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड बंधक बनाकर एक ट्रक से करीब 50 करोड़ रुपये के सामान लूट लिए. ट्रक में एप्पल कंपनी के आईफोन, आईपैड और घड़ियां रखी हुई थीं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. 

apple iphone loot
  • 2/5

करीब 50 करोड़ रुपये के एप्पल के गैजेट की लूट का ये मामला ब्रिटेन के नॉर्थैंम्पटनशायर का है. मंगलवार रात आठ बजे के करीब लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था. 

apple iphone
  • 3/5

लुटेरों ने ट्रक हाइजैक कर लिया और ड्राइव करके किसी अन्य जगह पर ले गए. इसके बाद उन्होंने ट्रक में लादे गए सामान को दूसरे ट्रक में डाला और फिर फरार हो गए. पुलिस ने घटना में शामिल दूसरा ट्रक बरामद कर लिया है. 

Advertisement
apple iphone
  • 4/5

समझा जा रहा है कि लुटेरों ने कुछ दूरी के बाद तीसरी गाड़ी में लूटे गए सामानों को डाला था. जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने कहा है कि घटना को लेकर किसी के पास भी कोई जानकारी हो तो पुलिस से साझा करे. 

apple iphone
  • 5/5

पुलिस ऐसे किसी व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिन्हें संभवत: लूटा गया एप्पल प्रोडक्ट बेचा गया हो. पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि लुटेरे सस्ते दामों में लूटे गए सामानों को बेच रहे हों. 
 

Advertisement
Advertisement