scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

यातनाओं से तंग पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से स‍िर पर क‍िए 8 वार, ससुर के काट द‍िए हाथ

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 1/8

यूपी में इटावा जनपद के चकरनगर तहसील में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. मामला थाना चकरनगर के अंतर्गत ग्राम बछेड़ी का है जहां अश्विनी तिवारी का परिवार रहता है. (इटावा से अम‍ित त‍िवारी की र‍िपोर्ट)

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 2/8

अश्विनी की शादी 2005 में जहानाबाद के पास हुई थी. अश्विनी, अहमदाबाद की एलएनटी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी करते हैं. वह 3 दिन पूर्व अपने गांव छुट्टी लेकर आए थे. उनके तीन बच्चे हैं जो गांव में ही रहते हैं. अश्विनी के परिवार में माता-पिता पत्नी और 3 बच्चे गांव में रहकर अपना भरण-पोषण करते हैं.

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 3/8

घायल अश्विनी के भाई गौरव ने बताया की उनके भाई और भाभी के बीच में कोई विवाद हुआ जिसके चलते भाभी ने स‍िर में सात से आठ बार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गए. 

Advertisement
Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 4/8

बीच-बचाव में उतरे उनके पिता के हाथ में उनकी भाभी ने काटकर घायल कर दिया. आनन-फानन में छोटे भाई गौरव ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर में पहुंचकर उनकी भाभी को हिरासत में ले लिया है. 

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 5/8

पुलिस ने गंभीर घायल अश्विनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको इलाज के लिए सैफ़ई रेफर किया गया है. 

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 6/8

गौरव ने आरोप लगाया है कि उनकी भाभी के अवैध संबंध हैं. उनके मायके में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ हैं जिस कारण से उन्होंने अपने पति को मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया.

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 7/8

जिला चिकित्सालय में डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि चकरनगर तहसील का एक मामला आया है जिनके सिर में सात से आठ बार धारदार हथियार से हमला किया गया है. गंभीर चोटें आई हैं. चकरनगर पुलिस ने उनको भर्ती करवाया है, प्राथमिक उपचार के बाद सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. 

Tired of torture wife attacked her husband with an axe
  • 8/8

चकरनगर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार लखेरा ने बताया कि यह घटना देर शाम की है. मध्य रात में घायल के परिजनों की तहरीर आने के बाद शिकायत 323, 504, 506, 324 धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया है. महिला को हिरासत में ले रखा है. पूछताछ की जा रही है. महिला ने बताया है कि पति की मारपीट और यातनाओं से तंग आकर उसने इस तरह हमला कर दिया है. अभी विवेचना जारी है.

Advertisement
Advertisement