scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

बेरोजगार पति को नौकरी देने के बहाने ट्रांसपोर्टर ने पत्नी के साथ की हैवानियत, वायरल किए अश्लील फोटो

obscene photos viral
  • 1/7

एमपी के रीवा में पति को नौकरी देने के बहाने ट्रांसपोर्टर ने उसकी पत्नी के साथ की हैवानियत की. इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसने सोशल मीडिया में अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिए. पुलिस नेआईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया है. (प्रतीकात्मक फोटो) (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)

obscene photos viral
  • 2/7

रीवा में नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार की पत्नी के साथ हैवानियत और ब्लैकमेलिंग की घटना सामने आई है. (प्रतीकात्मक फोटो) 

obscene photos viral
  • 3/7

रीवा में निराला नगर निवासी युवक त्रिपाठी ट्रांसपोर्ट में नौकरी मांगने गया था. रोजगार देने के नाम पर ट्रांसपोर्टर त्रयंबकम त्रिपाठी ने उसकी पत्नी से मेलजोल बनाया, फिर मोबाइल नंबर लेकर वाट्सएप चैटिंग की. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
obscene photos viral
  • 4/7

चैटिंग का जबाब देने पर अश्लील मैसेज पोस्ट कर स्क्रीनशॉट बनाया और पति को दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. (प्रतीकात्मक फोटो) 

obscene photos viral
  • 5/7

परिवार टूटने के डर से महिला ने ट्रांसपोर्टर की बात मान ली और जब घर में महिला का पति नहीं था. तब आरोपी त्रयंबकम त्रिपाठी ने हैवानियत की और इसका वीडियो बना कर लगातार ब्लैकमेल करने लगा. (प्रतीकात्मक फोटो) 

obscene photos viral
  • 6/7

तंग आकर महिला ने जब विरोध किया तो ट्रांसपोर्टर ने अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. थक-हार कर महिला ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. (प्रतीकात्मक फोटो) 

obscene photos viral
  • 7/7

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की पुल‍िस गंभीरता से जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
Advertisement