scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या

10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 1/7

शराब के नशे में एक 10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ उसके मुंहबोले चाचा ने बलात्कार कर हत्या कर दी. गांव वालों ने रेप‍िस्ट को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. गांव के लोगों में काफी आक्रोश है कि मात्र 10 साल की बच्ची जो क्लास 3 में पढ़ती थी, उसकी हत्या कर दी गयी है. र‍िश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह घटना झारखंड के जमशेदपुर ज‍िले की है.

10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 2/7

घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के 40 वर्षीय युवक ने गुरुवार की देर रात आंगनवाड़ी केंद्र के बगल में दुष्कर्म कर हत्या कर दी. नाबालिग के शोर मचाने पर गांव के युवक खोजबीन करने निकले तो देखा कि आंगनवाड़ी के गली से शिव चरण सोरेन निकल रहा था.
 

10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 3/7

शक होने पर उसे पकड़ लिया. जब वह आगे बढ़े तो नाबालिग का पैर दिखा. पास जाकर देखा तो सामने आया क‍ि आरोपी ने अपने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना घाटशिला थाने को दी गई.

Advertisement
10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 4/7

सूचना पर देर रात एसडीपीओ, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाए. नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि मामला संदिग्ध होने के कारण पोस्टमॉर्टम के लिए जमशेदपुर भेजा जाएगा.

10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 5/7

घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि घर के बगल की दुकान बच्ची सामान लेने गई थी, उसी दौरान लाइन कट गई. सामने से नशे में धुत शिव चरण आ रहा था. उसने अंधेरे का फायदा उठाया और नाबालिग को जबरन आंगनवाड़ी के पास ले जाकर घटना को अंजाम दिया होगा. 

10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 6/7

ग्रामीणों ने बताया कि शिव चरण, मूल रूप से चांडिल थाना क्षेत्र के चिल्गू गांव का रहने वाला है. काफी दिनों से परिवार के साथ इसी गांव में रहता है. एक तरह से वह गांव निवासी बनकर रह गया. लोगों के खेत में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. 

10  साल की नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या
  • 7/7

इस संबंध में एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने बताया आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना स्थल से आरोपित का गमछा व खून लगा पत्थर जब्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement