scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

गैंगस्टर लॉरेन्स-विक्रम लादेन की दोस्ती का वीडियो वायरल, सलमान को मारने की दी थी धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कुख्यात गैंगस्टर विक्रम लादेन.
  • 1/6

फ़िल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले राजस्थान के भरतपुर की सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पपला गुर्जर गैंग का विरोधी गैंगस्टर विक्रम लादेन की दोस्ती हो चुकी है. लॉरेंस व विक्रम लादेन की दोस्ती सेंट्रल जेल सेवर में हुई थी, जहां जेल के अंदर ही दोनों ने मोबाइल से सेल्फी ली जो आज भरतपुर, अलवर के मेवात इलाकों में वायरल हो रही है.

सेंट्रल जेल सेवर, भरतपुर.
  • 2/6

दोनों कुख्यात गैंगस्टरों की दोस्ती का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि अब लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का जाल इन दोनों जिलों के मेवात इलाकों में फैल जाएगा. अलवर निवासी गैंगस्टर विक्रम लादेन को फिलहाल सेंट्रल जेल सेवर से अलवर पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर ले जा चुकी है.
 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कुख्यात गैंगस्टर विक्रम लादेन.
  • 3/6

विक्रम लादेन ने पपला गुर्जर गैंग के एक बदमाश की हत्या कर दी थी जिसके बाद दोनों में रंजिश है. लेकिन जिस तरह से विक्रम लादेन की दोस्ती लॉरेंस बिश्नोई से हुई है उससे आशंका जताई जा रही है कि जल्दी ही लॉरेंस गैंग का जाल मेवात में फैल जाएगा. इससे अपराध का ग्राफ और बढ़ेगा जो पुलिस के लिए भी मुश्किल भरा काम होगा.

Advertisement
सेंट्रल जेल सेवर, भरतपुर.
  • 4/6

दोनों गैंगस्टरों की दोस्ती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब देखना होगा कि दो कुख्यात गैंगस्टरों की दोस्ती क्या गुल खिलाती है.

लॉरेंस विश्नोई ने सलमान खान को दी थी मारने की धमकी.
  • 5/6

वहीं सेंट्रल जेल, सेवर में कैदियों के पास से दबिश के दौरान आए दिन मोबाइल जब्त किए जाते हैं और इसी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के फोटो व वीडियो कई बार उसके फेसबुक पेज पर वायरल हुए भी हुए हैं.

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई.
  • 6/6

सेंट्रल जेल सेवर के अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि जेल में हर समय निगरानी रखी जाती है और समय-समय पर सभी कैदियों से तलाशी भी ली जाती है जहां पिछले दिनों कई बार कैदियों के पास से मोबाइल भी जब्त हुए हैं. इसके लिए प्रशासन की टीम का भी गठन किया गया है जो अचानक जेल में कैदियों की तलाशी करती है. 

Advertisement
Advertisement