scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

MP: अनजान शख्स से बात करने पर गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से वार

पत्नी करती थी अनजान शख्स से 6 घंटे बात तो गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से क‍िए वार
  • 1/5

मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी सहित दो मासूम बेटियों पर चाकू से वार किए और उनका गला रेतकर मारने की कोशिश की. इसके बाद खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली.

पत्नी करती थी अनजान शख्स से 6 घंटे बात तो गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से क‍िए वार
  • 2/5

शिक्षक अशोक नगर के मुंगावली तहसील में पदस्थ है और उसकी पत्नी नर्स है जो मुंगावली सिविल अस्पताल में कार्यरत है. शिक्षक का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर 6-6 घंटे बात किया करती थी. इसी वजह से विवाद भी चल रहा था. श‍िक्षक ने साथ ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वो उसकी पत्नी को गुमराह कर रहे थे.

पत्नी करती थी अनजान शख्स से 6 घंटे बात तो गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से क‍िए वार
  • 3/5

आरोपी शिक्षक ने सब्जी काटने के चाकू से घटना को अंजाम दिया और पत्नी की साथी नर्स व फॉरेस्ट विभाग में पदस्थ एक अन्य युवती व दो अन्य लोगों पर गुमराह करने का आरोप लगाया. शिक्षक का 60 फीसद शरीर झुलस गया है.

Advertisement
पत्नी करती थी अनजान शख्स से 6 घंटे बात तो गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से क‍िए वार
  • 4/5

शिक्षक सुबह अपनी बड़ी बेटी को कोचिंग छोड़ कर आया और घर आकर पत्नी सहित दो मासूम बच्चियों पर चाकू से वार किए. एक बच्ची 3 साल की है और एक 12 साल की है. बच्चियों का गला रेतने के बाद पत्नी के गले व जांघ पर तीन बार वार किया. इसके बाद खुद को आग लगा ली.

पत्नी करती थी अनजान शख्स से 6 घंटे बात तो गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से क‍िए वार
  • 5/5

पुलिस ने मौके पर पहुंच शिक्षक की पत्नी और बच्चों को जिला अस्पताल भेजा और जांच शुरू की.  मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित पांडे का कहना है कि घटना में राम दुबे ने पत्नी वंदना और बच्ची पीहू व डिम्पल को चाकू से कई जगह चोट पहुंचाई है.

Advertisement
Advertisement