scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

रेलवे क्लब परिसर में अर्द्ध नग्न मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका

death after rape
  • 1/8

झारखंड में धनबाद रेल मंडल के मॉडल रेलवे स्टेशन डाल्टनगंज के रेलवे क्लब परिसर से एक महिला का शव बरामद क‍िया गया है. महिला का शव अर्द्ध नग्न अवस्था में क्लब के खाली पड़े एक कमरे में पड़ा हुआ था.(प्रतीकात्मक फोटो)  

death after rape
  • 2/8

शव को देखने से प्रतीत होता था कि महिला की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. उसका एक अंडर गारमेंट मौके पर पड़ा मिला. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी उम्र 35 से 40 के आस पास लगती है. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो) 

death after rape
  • 3/8

इस घटना में एक रेलकर्मी की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस छानबीन कर रही है. महिला की लाश मिलने से रेलवे क्लब और स्टेशन परिसर में सनसनी है. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
death after rape
  • 4/8

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन इलाके में स्थित डाल्टनगंज रेलवे क्लब परिसर से होकर गुजर रहे एक रेलकर्मी ने महिला का शव देखा. सूचना पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान मेदनीनगर के एसडीपीओ आईपीएस के विजय शंकर, टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा, टीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह और डाल्टनगंज के स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे. (प्रतीकात्मक फोटो) 

death after rape
  • 5/8

छानबीन के दौरान सामने आया कि महिला का शव मौके से सौ मीटर दूर ट्राली मैन (रेल कर्मी) के शेड (गैंगहट) से घसीट कर लाने के बाद खाली पड़े कमरे में फेंका गया. जिस कमरे में लाश फेंकी गई थी उसमें दरवाजा और खिड़की नहीं थी. उसका इस्तेमाल पूर्व में जरनेटर रूम के रूप में होता था. (प्रतीकात्मक फोटो) 

death after rape
  • 6/8

शव घसीटे जाने वाली दिशा में जब पुलिस ने पड़ताल क‍ि तो देखा कि ट्रॉली मैन के शेड के किनारे वाले कमरे से लाश को घसीट कर लाया गया है. किनारे वाले कमरे का ताला पुलिस ने तोड़ा तो देखा कि उसके फर्श पर खून पड़ा है और पंखे में कपड़ा बंधा था. (प्रतीकात्मक फोटो) 

death after rape
  • 7/8

पता करने पर जानकारी मिली कि उक्त कमरा ट्रॉली मैन सुबेलाज यादव का है. सुबेलाज लाल यादव मौके से फरार पाया गया. उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था. वह कमरे में अकेला रहता था. सुबेलाज बिहार के जहानाबाद का रहने वाला बताया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो) 

death after rape
  • 8/8

मेदिनीनगर के एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि महिला की हत्या हुई है, लेकिन हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं इस संबंध में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. उनका यह भी कहना है कि महिला की पहचान के लिए छानबीन तेज की गई है. इस कांड में एक रेलकर्मी की संलिप्तता सामने आई है. ट्रॉली मैन के पकड़ में आने के बाद मामले से पर्दा उठ सकता है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.  हत्या की घटना सोमवार रात की लगती है. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
Advertisement