scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी से कहा- रास्ते के इस 'कांटे' को कब हटाओगे, हुई पत‍ि की हत्या

शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी से कहा-रास्ते के इस 'कांटे' को कब हटाओगे, हुई पत‍ि की हत्या
  • 1/5

इंदौर में हत्या का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. जब भी प्रेमी उसे म‍िलता था तो वह प्रेमी से एक ही बात कहती थी क‍ि रास्ते के इस कांटे को कब हटाओगे?

शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी से कहा-रास्ते के इस 'कांटे' को कब हटाओगे, हुई पत‍ि की हत्या
  • 2/5

पुलिस के अनुसार नौगांवा का एक व्यक्ति सोहन जब अपने खेत पर गया तो उसे गेंहू के खेत में लाश दिखी. उसका गला कटा हुआ था. पुलिस ने मृतक युवक को ग्रामीणों से पहचानने को कहा. बाद में मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया. तब देर रात एक परिवार ने पुलिस से सम्पर्क कर कहा कि मृतक का नाम जीवन है और वो उनके परिवार का सदस्य है.

शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी से कहा-रास्ते के इस 'कांटे' को कब हटाओगे, हुई पत‍ि की हत्या
  • 3/5

दरअसल, जीवन की पत्नी का हातोद में रहने वाले युवक नितिन से प्रेम प्रसंग था. महिला के घर नितिन का आना-जाना था और महिला जब भी प्रेमी नितिन से बात करती तो यही कहती कि रास्ते के इस कांटे (यानी उसका पति जीवन) को कब हटाओगे?

Advertisement
शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी से कहा-रास्ते के इस 'कांटे' को कब हटाओगे, हुई पत‍ि की हत्या
  • 4/5

हत्या वाले दिन आरोपी जीवन को अपने साथ लेकर गया और दोनों ने शराब पी. उसके बाद नितिन ने शराब की बोतल फोड़कर जीवन के गले पर वार किए. पुलिस को घटनास्थल पर एक बाइक और मृतक का मोबाइल मिला.

शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी से कहा-रास्ते के इस 'कांटे' को कब हटाओगे, हुई पत‍ि की हत्या
  • 5/5

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि दोनों का 2-3 साल से प्रेम संबंध चल रहा था और महिला की शादी से पहले ही दोनों के रिश्ते थे. हालांकि दोनों का विवाह नहीं हो पाया. आरोपी नितिन बाणगंगा में एक गत्ते की फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement