scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

UP: सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग

सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग
  • 1/6

यूपी की राजधानी लखनऊ में सड़क किनारे खून से लथपथ प्रेमी युगल के तड़पते हुए मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों लोगों का बुरी तरह से गला रेता हुआ था.

सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग
  • 2/6

घटना लखनऊ के थाना आशियाना के कैंट रोड के किनारे की है जहां युवक और युवती को खून से लथपथ तड़पता हुआ पाया गया था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग
  • 3/6

फिलहाल दोनों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. घटना में वक्त लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे लेकिन घायलों को किसी ने भी हॉस्प‍िटल ले जाने की जहमत नहीं उठायी.

Advertisement
सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग
  • 4/6

जानकारी के मुताबिक, घायल युवती उन्नाव की रहने वाली है और लखनऊ के एक मॉल में डोमिनोज़ में क्रू मेंबर का काम करती है और आशियाना थाने के अंतर्गत अपनी मित्र के साथ रूम लेकर रहती है. घटना की विस्तृत जानकारी तो दोनों के होश में आने के बाद ही होगी. लेकिन अभी दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग
  • 5/6

घायल युवती की मित्र के अनुसार उसकी दोस्त डोमिनोज़ में काम करती है और दोनों 3 साल से साथ में रह रहे है. लेकिन ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई इसके बारे में वो नहीं जानती और न ही उस युवक को उसने पहले कभी देखा.

सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पते रहे प्रेमी युगल, तमाशबीन होकर देखते रहे लोग
  • 6/6

डीएसपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक, युवक और युवती सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार लड़की फीनिक्स मॉल में क्रू मेंबर है और डोमिनोज़ में काम करती है. लड़का लखीमपुर का रहने वाला है लेकिन अभी ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई है. होश में आने पर ही पूरा प्रकरण पता लगेगा फिलहाल मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.

Advertisement
Advertisement