मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in सीरियल किलिंग की घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं कोलंबिया के कुख्यात सीरियल किलर लुईस अलफ्रेडो ग्रेविटो के बारे में, जिसने 147 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया.
जानिए, लुईस अलफ्रेडो की जिंदगी की 10 खौफनाक बातें
1- दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर लुईस अलफ्रेडो का जन्म 25 जनवरी, 1957 में कोलंबिया में हुआ था.
2- इसके सात भाई-बहन थे. इसके पिता हमेशा इसकी पिटाई करते रहते थे.
3- बचपन में इसके दो पड़ोसियों ने इसके साथ कुकर्म किया, जिसके बाद मानसिक रूप से असंतुलित हो गया.
4- अलफ्रेडो पर करीब 147 लोगों की हत्या का आरोप है. इसने 300 बच्चों के साथ कुकर्म किया था.
5- इस सीरियल किलर के निशाने पर ज्यादातर 8 से 16 साल के बीच के बेसहारा बच्चे हुआ करते थे.
6- वह बच्चों को लालच देकर अपने जाल में फंसाता और उनके साथ कुकर्म करता था.
7- कुकर्म करने के बाद बच्चों को प्रताड़ित करता और चाकू से गोंदकर उनकी हत्या कर देता.
8- लुईस को सबसे पहले 22 अप्रैल, 1999 को कोलंबिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
9- उस समय इस पर 172 लोगों की हत्या का आरोप लगा, लेकिन 147 हत्या ही साबित हो पाया.
10- इसके जुर्म को देखते हुए इसे 1853 साल और 9 दिन की सजा मिली थी.