मौत का दूसरा नाम बन चुके आईएसआईएस आतंकी जिहादी जॉन की जान जाने की खबरें आई रही हैं. सीरिया में उसे निशाना बनाकर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं. माना जा रहा है कि इसमें उसकी मौत हो गई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जॉन वही नकाबपोश है, जो वीडियो में बंधकों को मौत के घाट उतारता दिखाई देता रहा है. उसके जुल्म की इबारत के आगे मौत भी बौनी पड़ जाती है.
खूंखार आतंकी जिहादी जॉन के बारे में 10 बातें...
1- जिहादी जॉन की पहचान मोहम्मद एमवाजी के रूप में हुई थी.
2- वह ब्रिटेन का रहने वाला कुवैती नागरिक है.
3- उसने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया था.
4- वह 2013 में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंचा था.
5- फरवरी, 2015 में ब्रिटिश लहजे की वजह से उसकी पहचान सार्वजनिक हुई थी.
6- अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले, स्टीवन सोटलॉफ और ब्रिटिश नागरिक डेविड हैंस, ऐलन हेनिंग सहित सात बंधकों के सिर कलम करने की घटना में वह शामिल रहा है.
7- जेहादी जॉन 2006 में सोमालिया जाकर आतंकी समूह अल-शबाब के लिए सुविधाएं और धन जुटाने वाले नेटवर्क से जुड़ गया था.
8- वह पश्चिमी लंदन के मध्यमवर्ग परिवार में पला-बढ़ा है. आईएसआईएस में शामिल होने के बाद एजेंसियों ने उसके परिवार को सूचित किया था.
9- कहा जा रहा है कि आईएस द्वारा महिलाओं-बच्चों का कत्ल करने के लिए कहने पर उसने मना कर दिया और इस संगठन को छोड़ दिया है.
10- जिहादी जॉन उर्फ मोहम्मद एमवाजी आतंकी कैंप में ज्यादातर अकेले रहता था.