उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गंभरी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते 12वीं कक्षा के गायब छात्र की हत्या कर उसके अधजले शव को पेड़ से लटका दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी मदन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रशांत सैनी (18) का अधजला शव गंभरी गांव के जंगल में बबूल के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है. वह कुछ दिन पहले से गायब था. इसके बाद उसके पिता ने थाने में गुमसुदगी की रपट दर्ज कराई थी.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में गांव की एक लड़की से छात्र का प्रेम प्रसंग होना पाया गया है. इसके चलते उसकी हत्या कर शव जलाने के बाद पेड़ से लटका दिया गया. शव सड़ चुका है. उसे पोटमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.