scorecardresearch
 

आंखों के सामने 22 लाख के हीरे गायब!

दिल्ली के करोलबाग में मौजूद एक डायमंड मर्चेंट यानी हीरा कारोबारी के दफ्तर में दो लोगों ने कारोबारी के सामने ही हीरे की चोरी कर ली. कारोबारी को इसका पता एक दिन बाद सीसीटीवी फुटेज देख कर चला.

Advertisement
X
22 लाख के हीरे गायब!
22 लाख के हीरे गायब!

दिल्ली के करोलबाग में मौजूद एक डायमंड मर्चेंट यानी हीरा कारोबारी के दफ्तर में दो लोगों ने कारोबारी के सामने ही हीरे की चोरी कर ली. कारोबारी को इसका पता एक दिन बाद सीसीटीवी फुटेज देख कर चला.

Advertisement

हीरों को अच्छी तरह परखा
कारोबारी के मुताबिक अच्छे-खासे कपड़े पहने, पढ़े-लिखे और समझदार से दिखने वाले दो लोग हीरा देखने उसके ऑफिस आए. उन लोगों ने हीरे देखें, बारीकी से हीरों को परखा और फिर मोलभाव भी किया. अगले दिन आने की बात कह कर वे दोनों शख्स चले गए.

दुकानदार को 24 घंटे बाद हुआ शक
अगले दिन दोनों के न आने पर दुकानदार को कुछ शक हुआ. उसने सीसीटीवी फुटेज देखा और हीरों का पैकेट चेक किया. उस पैकेट से 22 लाख के हीरे गायब थे. दोनों शख्स ने दुकानदार के सामने ही हीरों की चोरी कर ली और दुकानदार को पता भी नहीं चला.

Advertisement
Advertisement