साइबर सिटी गुड़गांव में 25 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारोपी मृतक को चार गोलियां मार फेंक फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में गैंगवार की भी आशंका से इनकार नहीं कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के बझघेड़ा इलाके में पाए गए मृतक युवक की पहचान झज्जर के दुलीना निवासी विक्रांत के रूप में हुई है. विक्रांत को रविवार की देर शाम उसके दोस्त घर से बुलाकर किसी काम के बहाने ले गए थे. इसके बाद से ही विक्रांत का मोबाइल बंद आ रहा था. देर शाम उसका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई.
फरीदाबाद में व्यापारी का कत्ल
वहीं, फरीदाबाद से चार दिन पहले लापता हुए व्यपारी का शव आगरा नहर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अनुराग की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर की गई थी. इसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाही की जा रही है.