महज़ 13 साल की मासूम उम्र में ही उसने जो कुछ किया, उसने पूरी दुनिया को सन्न कर दिया. सोच से भी परे की चीज थी, जो उसने किया...
ब्राज़ील के साओ-पावलो शहर का वह छोटा-सा बच्चा हर रोज़ की तरह उस रोज़ भी स्कूल के लिए निकला. उसने स्कूल में दिनभर पढ़ाई की और फिर घर लौटा. लेकिन स्कूल जाने से पहले उसने जो कुछ किया था, जब वो बात दुनिया के सामने आई, तो हर कोई सन्न रह गया.
स्कूल जाने से पहले उसने अपने घर में कुल 4 बार रिवाल्वर का ट्रिगर दबाया था, वो भी चार अलग-अलग कनपटी पर रखकर. फिर स्कूल से घर लौटने के बाद उसने पांचवीं बार ट्रिगर दबाया.
खुद उसके रिश्तेदारों को भी इस अजीबोग़रीब वारदात पर यकीन नहीं था, लेकिन पुलिस ने अपनी तफ्तीश में जिन बातों का खुलासा किया, उन्हें जानने के बाद रिश्तेदारों के सामने इस हक़ीक़त पर यकीन करने के सिवाए कोई चारा ही नहीं बचा.
13 साल का मार्सेलो पेसेगिनी ब्राज़ील के शहर साओ-पावलो में अपने पुलिस ऑफ़िसर माता-पिता के साथ रहता था. उसकी दो नानियां भी उनके साथ ही रहती थीं. पूरा परिवार बेहद खुशहाल था. लेकिन 4 और 5 अगस्त की दरम्यानी रात को मार्सेलो के दिमाग़ में जाने क्या फितूर सवार हुआ कि उसने एक-एक कर अपने पिता के सर्विस रिवाल्वर से अपने माता और पिता दोनों को गोली मार दी. इसके बाद उसने अपनी दो नानियों को भी बिल्कुल प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोलीमार उनकी जान ले ली.
लेकिन रात तो क्या, अगले दिन सुबह भी किसी को उसकी इस करतूत का अहसास नहीं हुआ, क्योंकि चार-चार लोगों की जान लेने के बाद अगले दिन सुबह वो रोज़ की तरह बड़े आराम से अपने घर से निकला और स्कूल चला गया. उसके चेहरे पर न तो अपने किए की कोई शिकन थी, और न ही पकड़े जाने का कोई ख़ौफ, बल्कि मार्सेलो हमेशा की तरह 5 अगस्त को भी तमाम क्लासेज़ निपटाने के बाद स्कूल से घर लौटा. लेकिन यहां एक और बड़ी वारदात उसका इंतज़ार कर रही थी, क्योंकि चार-चार क़त्ल के बाद अब इस घर में पांचवीं गोली चलने वाली थी. इस बार ये गोली खुद मार्सेलो पर चली. वो ढेर हो चुका था. आख़िर, मार्सेलो की इस कहानी का सच क्या था? चार-चार लोगों की जान लेनेवाले मार्सेलो की जान किसने ली?
मासूम मार्सेलो के सिर पर एक ऐसा फितूर सवार था, जिसने उसे सबसे नन्ही उम्र का सीरियल किलर बना दिया. लेकिन अपने ही हाथों अपने मां-बाप की जान लेने के बाद वो खुद को माफ़ नहीं कर सका और तब उसने आख़िरी गोली खुद अपने ही सिर पर मार ली.
13 साल के स्कूली बच्चे मार्सेलो के दिमाग में उस रात जो फितूर सवार था, यह अब भी पुलिसवालों के लिए एक पहेली है, क्योंकि 4 और 5 अगस्त की दरम्यानी रात को अपने ही माता-पिता समेत चार लोगों की जान लेने के बाद अगले दिन स्कूल से लौटकर मार्सेलो ने खुद को भी मार कर ली थी.
साओ-पावलो पुलिस को जब इलाके के एक परिवार में मचे इस क़त्लेआम का पता चला, तो उसने सच्चाई पता करने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी. दरअसल, पुलिस को पहले यह शक था कि कहीं किसी गैंग ने घर में घुसकर मार्सेलो के पूरे परिवार क़त्ल तो नहीं कर डाला? क्योंकि वैसे तो भी मार्सेलो के माता-पिता, दोनों पुलिस में थे और उनकी बदमाशों से पुरानी दुश्मनी हो सकती थी.
लेकिन पुलिस ने जब उसके घर और आसपास के इलाक़े का मुआयना किया, तो पूरी कहानी साफ़ हो गई. अव्वल तो मार्सेलो के घर में किसी के जबरन दाखिल होने के निशान नहीं मिले और ना ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में ऐसी कोई तस्वीर ही क़ैद हुई, जबकि आधी रात को किसी के लिए चुपचाप यूं घर में घुस कर चार लोगों की जान लेना मुमकिन नहीं था. वैसे भी अगर कोई कातिल बाहर से ही आया होता, तो वो मार्सेलो को क्यों बख्श देता, जबकि वारदात की अगली सुबह मार्सेलो अपने घर से बाहर निकला था.
दूसरी ओर, पुलिस को मार्सेलो के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में ना सिर्फ़ मार्सेलो घर से बाहर निकलते हुए दिखा, बल्कि स्कूल में भी उसके क्लास अटैंड करने की बात साफ़ हो गई. अलबत्ता मार्सेलो के मासूम दोस्तों ने उसके बारे में जो खुलासा किया, उसे जान कर पुलिस वालों के कान ज़रूर खड़े हो गए. मार्सेलो के सबसे क़रीबी दोस्त ने पुलिस को बताया कि मार्सेलो अक्सर बड़ा होकर हिटमैन यानी सुपारी किलर बनने की ख्वाहिश जताया करता था. उसने इस दोस्त से एक बार यहां तक कहा था कि वो सबसे पहले अपने ही मां-बाप को गोली से उड़ाएगा और फिर घर से भागकर जुर्म की दुनिया में शामिल हो जाएगा.
इस बच्चे का बयान पुलिस के लिए एक अहम सुबूत साबित हुआ. लेकिन पांच-पांच मौतों के इस मामले की तफ्तीश में अभी कई और ऐसी चौंकानेवाली बातों का पता चला, जिसने मासूम मार्सेलो के ही अपने मां-बाप के क़ातिल होने की बात से शक की सारी गुंजाइश ख़त्म कर दी. पुलिस ने पाया कि मार्सेलो ने अपने फेसबुक में 21 दिसंबर को एक ऐसा स्टेटस अपडेट किया था, जो उसकी इस करतूत से हू-ब-हू मेल खाती थी.
मार्सेलो ने 31 नवंबर 1974 के अमेरिका के कुख्यात अमेटीविले मर्डर केस की एक चर्चित तस्वीर अपलोड की थी. दुनिया भर में अमेटीविले घोस्ट ब्वॉय के नाम से चर्चित इस तस्वीर में एक ऐसे बच्चे का चेहरा दिखने का दावा किया जाता है, जिसकी दो साल पहले हुए अमेटीविले नरसंहार में मौत हो गई थी. अमेटीविले नरसंहार में एक ही परिवार के छह लोगों का क़त्ल उसी परिवार के एक बेटे ने कर दिया था, जो अब भी जेल में है. अब जिस तरह से मार्सेलो ने अपने पूरे परिवार का सफ़ाया कर खुदकुशी की है, वो भी अमेटीविले की वारदात से काफी हद तक मिलती-जुलती है.
ज़ाहिर है, सुपारी किलर बनने के फितूर ने ही मार्सेलो को पहले तो पूरे परिवार का क़ातिल बनाया और फिर हताशा में उसने खुद भी अपनी जान दे दी.