scorecardresearch
 

12 साल के बच्चे ने रची अपराध की ऐसी साजिश कि सब हुए हैरान

दिल्ली के सरिता विहार में एक बुजुर्ग को फोन आता है. फोन के दूसरी तरफ से आवाज आती है, 'तुम्हारा नवासा मेरे कब्जे में है और अगर उसकी सलामती चाहते हो तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो.' किडनैपिंग की आम लगती इस वारदात में सब कुछ ऐसा है जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे.

Advertisement
X
12 साल के बच्चे ने रची अपराध की ऐसी साजिश कि सब हुए हैरान
12 साल के बच्चे ने रची अपराध की ऐसी साजिश कि सब हुए हैरान

दिल्ली के सरिता विहार में एक बुजुर्ग को फोन आता है. फोन के दूसरी तरफ से आवाज आती है, 'तुम्हारा नवासा मेरे कब्जे में है और अगर उसकी सलामती चाहते हो तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो.' किडनैपिंग की आम लगती इस वारदात में सब कुछ ऐसा है जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे.

Advertisement

इस फोन कॉल से हुसैन साहब नाम के इन बुजुर्ग को मानो पाला मार गया. उन्होंने किडनैपर से कई बार और मोहलत देने की बात कही. किडनैपर उन्हें मोहलत भी दे रहा था और हर बार फिरौती की रकम भी घटाता जा रहा था. आखिर ऐसा क्या हुआ कि किडनैपर फिरौती की रकम कम करता जा रहा था? क्या उसे बच्चे पर रहम आ गया था. दरअसल जिस बच्चे की किडनैपिंग के लिए फिरौती मांगी जा रही थी, किडनैपिंग की सारी साजिश उसी बच्चे ने रची थी.

दिल्ली की इस चौंकाने वाली वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर छोटे बच्चे के मन में इतनी बड़ी साजिश रचने की बात सामने आई कैसे. पुलिस की सहायता से बच्चे को ढूंढ भी लिया गया और आखिरकार पुलिस के सामने बच्चे ने सच्चाई स्वीकार भी कर ली. लेकिन पुलिस के लिए यह सब आसान नहीं था. पुलिस को इस छोटे बच्चे ने खूब छकाया भी.

Advertisement
Advertisement