हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां से चार कॉलगर्ल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गईं लड़कियां पड़ोसी राज्य पंजाब की रहने वाली हैं. आरोपी युवक-युवतियों सहित रैकेट संचालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल में सैक्स रैकेट चल रहा है. वहां पर्यटकों को युवतियां सप्लाई की जा रही हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने 4 कॉलगर्ल, 2 दलाल और होटल मालिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मनाली के कुछ होटलों में पर्यटन के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. योजना बनाकर संदिग्ध होटल में एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया. कॉलगर्ल के आते ही पुलिस की टीम ने वहां छापा मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.