त्रिपुरा में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 20 लड़के-लड़कियों सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो लड़कियां मेडिकल कॉलेज में पढ़ती हैं. कुछ लड़कियों की उम्र तो महज 17 साल है. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया. वहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार रात अगरतला में तीन रेस्तरां पर छापा मारा. यहां रेस्तरां के मालिकों सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में अधिकांश कम उम्र के लड़के-लड़कियां हैं.
कोर्ट में पेश किए गए आरोपी
दो युवतियां अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं. एक युवती नर्सिग इंस्टीट्यूट की छात्रा है. हिरासत में लिए गए सभी लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 32 लोगों को न्यायिक हिरासत में और दो नाबालिगों को बाल सुधारगृह भेज दिया.
छापामारी जारी रखेगी पुलिस
इस छापामारी का नेतृत्व पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस प्रमुख बिजॉय नाग और उप-प्रमुख शर्मिष्ठा चक्रबर्ती ने किया. नाग ने कहा कि पुलिस जल्द ही राजधानी और इसके पड़ोसी इलाकों में चल रही कुछ अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कदम उठाएगी.