scorecardresearch
 

Aligarh: दोस्त ने अपने ही दोस्त के शरीर में एयर कंप्रेशर से भर दी हवा, पाइल्स की थी बीमारी

अलीगढ़ में एक दोस्त ने अपनी दोस्त की बॉडी में पाइप डालकर एयर कंप्रेशर से हवा भर दी. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को हायर सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.

Advertisement
X
एयर कंप्रेसर से भरी हवा
एयर कंप्रेसर से भरी हवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों दोस्त साथ में करते थे मजदूरी
  • पीड़ित को पहले से थी पाइल्स की बीमारी

मामूली बात पर बहस से नाराज दोस्त ने अपने ही दोस्त की गुदा में पाइप डालकर एयर कंप्रेशर से हवा भर दी. तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को हायर सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.

Advertisement

यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खैर थाना के गांव शिवाला कलहार का है. विजय धान मील में मजदूरी का काम करते हैं. दोस्त अनिल एचना गांव निवासी भी साथ में धान मील में काम करता है. अनिल ने दोस्त विजय शर्मा की गुदा में एयर कंप्रेशर पाइप डालकर हवा भर दी. जिससे विजय के पेट में काफी हवा भर गई. पेट टाइट हो गया.

पीड़ित विजय शर्मा के पड़ोसी राजेश शर्मा ने बताया कि जब वो अपने खेत को जोतकर घर आए तो पीड़ित के बेटे ने मेरे पास फोन किया. फोन पर बताया कि पिताजी का तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद पीड़ित विजय को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल पीड़ित विजय ने बताया कि अनिल ने पीछे से पाइप से हवा भर दी. जिससे पेट बहुत टाइट हो गया है.

Advertisement
एयर कंप्रेसर से भरी हवा
एयर कंप्रेशर से भरी हवा

जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश रंजन ने बताया कि खैर थाना इलाके से हमारे पास विजय शर्मा नाम के व्यक्ति रेफर होकर आए हैं. प्राथमिक उपचार के दौरान हमें ये जानकारी हुई कि पेट से सम्बंधित इंटेस्टाइनल ऑब्सत्क्षण नामक एक बीमारी होती है जिनके लक्षण इनमें मिले हैं. पेट फूला हुआ था. इनकी मेडिकल हिस्ट्री भी है. बताया गया है कि पहले से इनको पाइल्स की बीमारी है. आगे के उपचार और ट्रीटमेंट के लिए हमने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. जहां इनका एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

 

Advertisement
Advertisement