scorecardresearch
 

..और जब एक लड़की ने खुद दी अपने कत्ल की गवाही

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक लड़की ने खुद ही अपने कत्ल की गवाही दी. जी हां, लड़की को यह मालूम था कि उसकी जान को खतरा है. और वह ये भी जानती थी कि उसकी जान लेने वाले कौन होंगे. इसलिए, उसने कत्ल से ठीक पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड करके हत्या करने वालों के नामों का खुलासा कर दिया था.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक लड़की ने खुद ही अपने कत्ल की गवाही दी. जी हां, लड़की को यह मालूम था कि उसकी जान को खतरा है. और वह ये भी जानती थी कि उसकी जान लेने वाले कौन होंगे. इसलिए, उसने कत्ल से ठीक पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड करके हत्या करने वालों के नामों का खुलासा कर दिया था.

ऑनर किलिंग की यह वारदात हाथरस के सिंकदराराऊ कस्बे की है. वहां रहने वाला एक कुरैशी परिवार कुछ दिनों पहले मुंबई से यहां आया था. आरोप है कि परिवार के 6 लोगों ने मिलकर पहले लड़की की हत्या की और फिर उसकी लाश को दफना दिया. किसी तरह से मामले की भनक पुलिस को लग गई.

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक लड़की का मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लग गया. फोन में पुलिस को लड़की का एक वीडियो मैसेज मिला. उसी मैसेज ने कातिलों का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि वो इमरान नाम के युवक से प्यार करती है. और उसी से शादी करना चाहती है. मगर, उसके परिवार के लोग इस शादी के लिए राज़ी नहीं थे. मैसेज में लड़की ने कहा था कि उसकी जान को खतरा है. उसका भाई और पिता उसकी हत्या कर सकते हैं. हत्या से पहले लड़की ने ट्रेन के टॉयलेट में मोबाइल पर ये वीडियो रिकॉर्ड किया था.

पुलिस को शक है कि इसी बात को लेकर परिवार के लोगों ने लड़की की जान ले ली. हालांकि, पुलिस को मृतक लड़की के पुश्तैनी घर में ताला लगा मिला. मगर, पूछताछ में पता चला कि करीब एक हफ्ते पहले लड़की का परिवार यहां आया था.

जिले के एएसपी रामसूरत यादव का कहना है कि पुलिस लड़की के शव को कब्र से निकालने की इजाज़त मांगेगी. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने लड़की के पिता और भाइयों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement