दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या के बाद हर तरफ सनसनी मच गई. युवक को गोली मारने के बाद चाकू से बुरी तरह गोदा गया था. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद का रहने वाला सतनाम मंगलवार की देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में कुछ लोगों ने घेर कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के मामा की माने तो उसका पिछले दिनों से कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, लेकिन उनके बीच समझौता हो गया था. घर लौटते समय बाइक सवार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
परिजनों ने तुरंत उसे फरीदाबाद के बीके अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाशों ने सतनाम को कई गोलियां मारी और फिर चाकू से उसके दिल पर कई वार किए. वे लोग सतनाम को तब तक मारते रहे, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच जारी है.