फरीदाबाद में अचानक एक रोज एक लाश मिलती है. कुछ दिन बाद दूसरी मिलती है और फिर तीसरी. इस तरह लाशों के मिलने का एक ख़ौफ़नाक सिलसिला शुरू हो जाता है. इन सब मौत में अजीब बात ये है कि हर लाश के पास पुलिस को एक गमछा पड़ा हुआ मिलता है. कुछ ऐसे जैसे क़ातिल क़ानून से कह रहा हो कि पकड़ सकते हो, तो पकड़ लो.
फ़रीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में पुलिस को एक लाश मिलती है. मरनेवाले की पहचान पास ही रहनेवाले एक शख्स राममूर्ति के तौर पर होती है. मौके पर छानबीन के लिए पहुंची पुलिस को वहां से ज़्यादा कुछ तो नहीं मिलता, लेकिन लाश के पास से उसे एक गमछा जरूर पड़ा हुआ मिल जाता है. पुलिस तब चौंक जाती है, जब उसे पता चलता है कि गमछा राममूर्ति का नहीं है. यानी गमछा क़ातिल का है, जिसने शायद इसी गमछे से गला घोंट कर राममूर्ति की जान ली है.
पुलिस अभी राममूर्ती के क़ातिल तक पहुंचने की कोशिश कर रही होती है कि ठीक एक महीने बाद फ़रीदाबाद के सेक्टर 19 मेट्रो स्टेशन के पास फिर से एक लाश मिलती है... इस बार शुरुआती तफ्तीश में मरनेवाले की पहचान नहीं हो पाती, लेकिन यहां भी इत्तेफ़ाक से पुलिस को लाश के पास एक गमछा पड़ा हुआ मिलता है. यानी यहां भी इस शख्स का क़त्ल किसी ने गमछे से गला घोंट कर किया है.
महीने भर में दो लाशों की पहेली पर फरीदाबाद पुलिस माथापच्ची शुरू कर देती है पर तभी महज़ 24 घंटे के अंदर शहर के टाउन नंबर पांच में एक और लाश फरीदाबाद पुलिस का इंतज़ार कर रही होती है, लेकिन यहां मौके का मंज़र पुलिस के पैरों तले ज़मीन खिसका देता है, क्योंकि यहां भी मरनेवाले का क़त्ल गमछे से गला घोंट कर किया गया है और पास ही वो गमछा भी पड़ा है. अब पुलिस भी इन सभी लाशों को एक-दूसरे से जोड़ कर देखने को मजबूर हो जाती है.
कहने का मतलब ये कि उसे ये शक हो जाता है कि हो ना हो इन सभी के सभी लोगों का क़ातिल कोई एक ही है, जो गमछे से गला घोंट कर लोगों की जान ले रहा है. छानबीन आगे बढ़ती है और इसी सिलसिले में पुलिस को ये पता चलता है कि मरनेवाले सभी के सभी लोगों की जेबें खाली हैं. मतलब, क़ातिल ने इन वारदात को अंजाम देने के दौरान इनके साथ लूटपाट भी की है पर इत्तेफ़ाक से कोई भी शख्स बहुत अमीर या पैसे वाला नहीं है. यानी कातिल जो भी हो, वो हाथ लगनेवाले किसी भी शख्स को लूट लेता है और शायद इसी सिलसिले में उनकी जान भी ले लेता है.
लगातार मिल रही लाशों से अब फरीदाबाद पुलिस के हाथ-पांव फूल जाते हैं. वो किसी भी सूरत में कातिल तक पहुंचना चाहती है, लेकिन क़ातिल कुछ इतना शातिर है कि मौके पर सिर्फ़ एक गमछे के आलावा और कुछ भी नहीं छोड़ता. अब पुलिस क़ातिल की तलाश में दिन-रात एक कर देती है. पूरे शहर में जासूसों का जाल बिछा दिया जाता है. लेकिन शायद क़ातिल को भी इसकी भनक लग जाती है और वो भी कुछ दिनों के लिए शांत हो जाता है. मामला थोड़ा ठंडा पड़ता है और फिर से पुलिस को खूनी गमछेवाली एक लाश नज़र आती है.
इस बार लाश सेक्टर 29 के एक पेट्रोल पंप के पास मिली है मरनेवाले की पहचान हाथरस के रहनेवाले एक टैंकर चालक के तौर पर होती है पर लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस क़ातिल तक पहुंचने में कामयाब नहीं पाती. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि पुलिस को क़ातिल का एक बेहद अहम सुराग़ हाथ लगता है. एक मौका-ए-वारदात पर छानबीन करती पुलिस को एक शख्स की तस्वीर पड़ी हुई मिलती है. पुलिस इस तस्वीर की बदौलत जब उस शख्स तक पहुंचती है, वो बताता है कि उसके साथ भी ठीक उसी जगह पर लूटपाट की एक वारदात हुई थी और इस दौरान क़ातिल ने गमछे से गला घोंट कर उसकी भी जान लेने की भी कोशिश की थी, लेकिन क़ातिल से घबरा कर उसने पुलिस से शिकायत नहीं की.
पुलिस को अब तक ये पता लग चुका था कि सीरियल किलर का शिकार बननेवाले तमाम लोग छोटा-मोटा काम करते थे. अब उसे लगने लगा कि हो ना हो इन सभी का क़ातिल वो रिक्शा चालक ही होगा, जिसके रिक्शे पर सवार होकर ये लोग अपने-अपने मंज़िल तक जाना चाहते होंगे पर रास्ते में ही रिक्शा चालक उन्हें ठिकाने लगा देता होगा. अब एक तरफ़ तो पुलिस ने नौजवान के बताए पर उस रिक्शेवाले का हुलिया समझने की कोशिश की, वहीं दूसरी तरफ़ मुखबिरों को और भी सक्रिय कर दिया और इसी कोशिश में उसे तब एक बड़ी कामयाबी मिली, जब एक मुखबिर ने पुलिस को ये बताया कि एक रिक्शेवाले की हरकतें कुछ मामलों में दूसरों से अलग है. यानी एक रिक्शा चालक ऐसा था, जो शक के दायरे में था.
लेकिन उस पर हाथ डालने से पहले पुलिस तस्दीक करना चाहती थी. अब पुलिस ने एक चाल चली. एक पुलिसकर्मी प्लान के मुताबिक एक मुसाफिर की तरह उसी रिक्शावाले के रिक्शे में सवार हुआ, जिस पर उसे शक था. अब रिक्शा रात के अंधेरे में एक सुनसान सड़क से चल निकला और फिर कुछ देर बाद वही हुआ, जिसका डर था. रिक्शावाला किसी बहाने से नीचे उतरा और मुसाफिर को अकेला पाकर गमछे से उसका गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन एक तो मुसाफिर पहले से तैयार था, ऊपर से वो था एक पुलिसवाला. यानी अगले ही पल इस रिक्शेवाले की शक्ल में फरीदाबाद का ख़ौफ़नाक सीरियल किलर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था. ये बदायूं का रहनेवाला तीस साल का एक शख्स रिंकू था.