scorecardresearch
 

सरेराह पीट-पीट कर युवक की निर्मम हत्या

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के शिव विहार में सोमवार शाम एक 20 साल के युवक की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक युवक का नाम सुशांत लाकड़ा था. बदमाशों लाठी, डंडे, लोहे के सुए और पत्थरों से पीट-पीट कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की वारदात
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की वारदात

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के शिव विहार में सोमवार शाम एक 20 साल के युवक की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक युवक का नाम सुशांत लाकड़ा था. बदमाशों लाठी, डंडे, लोहे के सुए और पत्थरों से पीट-पीट कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के शिव विहार में सुशांत लाकड़ा की बदमाशों ने मिलकर हत्त्या कर दी. सुशांत लाकड़ा अपने परिवार के साथ रान्होंला गांव में रहता था. उसके परिवार में उसकी मां और छोटी बहन है. पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वह घर का इकलौता कमाने वाला था.

पीड़ित परिवार की माने तो सोमवार को सुशांत के दोस्त बाइक से उसे बुलाने आए थे. कुछ देर बाद वह अपनी सेंट्रो कार से रान्होंला शिव विहार पहुंचा था. वहां उसका पहले से इंतजार कर रहे हमलावरों ने हमला बोल दिया. लाठी, डंडों और पत्थरों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान सुशांत को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सुशांत ने दम तोड़ दिया. वारदात के वक्त साथ में गए सुशांत के दोस्त अपनी बाइक तक छोड़ कर मौके से भाग खड़े हुए. हमलावरों ने बाइक और सेंट्रो कार पर भी पत्थर मारे हैं. पहली नजर में पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है.

Advertisement
Advertisement