अंबाला की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बाहुबली नेता डीपी यादव के साथ-साथ मंच साझा करने पर बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है. हत्याकांड में अपने बेटे नीतीश कटारा को खो चुकी नीलम कटारा ने ताजा घटनाक्रम पर अफसोस जाहिर किया है.
नीलम कटारा ने कहा, 'अगर डीपी यादव के अच्छे दिन आने वाले हैं, तो मैं यह सोचकर हैरान हूं कि फिर हम जैसों का क्या होगा.' उन्होंने कहा, 'हर वो शख्स, जो अपनी मां का खयाल रखता है, वह इस मेरे पक्ष में खड़ा होगा.'
दरअसल, यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में बीजेपी के मंच पर दिखे, जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा कर रहे थे. डीपी यादव ने अमित शाह को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि वे निश्चित तौर पर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
डीपी यादव उस विकास यादव के पिता हैं, जिसे नीतीश कटारा और जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी ठहराया जा चुका है. डीपी यादव इससे पहले 20 फरवरी, 2004 को बीजेपी में शामिल हुए थे, पर हंगामा मचने के बाद उन्हें केवल 4 दिनों बाद ही पार्टी से निकाल दिया गया था.
डीपी यादव बीएसपी और सपा में भी रह चुके हैं. वे चार बार विधायक और राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रह चुके हैं.