scorecardresearch
 

वारदातः जल्द सामने आएगा सुशांत की मौत का सच, AIIMS की जांच पूरी

सबसे बड़ा सवाल ये है कि सुशांत की मौत का सच क्या है, हत्या या खुदकुशी?? तो इस सवाल का आख़िरी जवाब ना सीबीआई देगी, ना ईडी और ना ही एनसीबी. बल्कि इस सवाल का जवाब सामने आएगा दिल्ली की इस ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टी ऑफ़ साइंस यानी एम्स से.

Advertisement
X
एम्स के विशेषज्ञों ने सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच पूरी कर ली है
एम्स के विशेषज्ञों ने सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच पूरी कर ली है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AIIMS के विशेषज्ञ कर रहे थे जांच
  • फोरेंसिक टीम ने जुटाए हैं सबूत
  • अगले सप्ताह खुलेगा मौत का राज

कहते हैं जिंदा इंसान झूठ बोल सकता है, लेकिन मुर्दे कभी झूठ नहीं बोला करते. इसी भरोसे के साथ एम्स की फोरेंसिक टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच पता लगाने के लिए विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सहारा लिया. जांच की गई. जांच का नतीजा भी उनके सामने है. लेकिन वो नतीजा अगले हफ्ते सबके सामने आएगा. हालांकि एम्स की फोरेंसिक टीम को मालूम है कि सुशांत की मौत का सच क्या है. आपको बताते हैं कि एम्स की टीम ने कैसे इस जांच को अंजाम दिया.

Advertisement

27 दिनों की तफ्तीश के बाद सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम 16 सितंबर को दिल्ली लौट आई है. इस दौरान सीबीआई ने उन तमाम लोगों से पूछताछ की जिनका ताल्लुक कहीं ना कहीं सुशांत या उनकी मौत से था. ईडी और एनसीबी की जांच अब भी जारी है. 

मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि सुशांत की मौत का सच क्या है, हत्या या खुदकुशी?? तो इस सवाल का आख़िरी जवाब ना सीबीआई देगी, ना ईडी और ना ही एनसीबी. बल्कि इस सवाल का जवाब सामने आएगा दिल्ली की इस ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टी ऑफ़ साइंस यानी एम्स से. 

एम्स ने सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा की दोबारा जांच के बाद उस रिपोर्ट की शुरुआती स्टडी भी कर ली है. शुरुआती नतीजा एम्स की फॉरेंसिक टीम के पास है. लेकिन इस आखिरी नतीजे के बावजूद केस के आखिरी फैसले पर पहुंचने से पहले एम्स की फॉरेंसिक टीम सीबीआई की उस एसआईटी के साथ बातचीत करेगी. उन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से बातचीत करेगी, जिन्होंने सुशांत के घर पर डमी ट्रायल किया था. फॉरेंसिक रिपोर्ट और डमी ट्रायल की रिपोर्ट जब आपस में मैच कर जाएगी, उसके बाद ही सुशांत की मौत का सच बाहर आएगा. 

Advertisement

एम्स की फॉरेसिक टीम ने दो तरह से फॉरेंसिक जांच की. एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट दूसरी विसरा रिपोर्ट. पहले आपको बताते हैं कि फॉरेंसिक टीम ने विसरा रिपोर्ट की जांच कैसे की. एम्स फॉरेंसिक टीम को मुंबई के कलीना फॉरेंसिक लैब से सुशांत की विसरा के नमूने मिले थे. सूत्रों के मुताबिक सुशांत के इंटरनल बॉडी आर्गन यानी शरीर के अंदरुनी भाग के क़रीब आधा किलो नमूने रसायनिक परीक्षण के लिए इकट्ठा किए गए थे. इन नमूनों को तीन अलग-अलग शीशियों में रखा गया था. 

इनमें से एक शीशी में पेट का हिस्सा था. छोटी आंत और बड़ी आंत. जबकि दूसरी शीशी में दिल, लीवर, किडनी, लंग्स के छोटे-छोटे टुकड़े गए थे. इसके अलावा तीसरी शीशी में खून के नमूने थे. खून के नमूने को छोड़ कर बाकी सारे नमूने और शरीर के अंदरुनी हिस्से नमक में घोल में रखे गए थे. उचित प्रीजर्वेटिव में. सुशांत के शरीर के अंदरुनी भाग के क़रीब आधा किलो इकट्ठा किए गए इन नमूनों में से एक तिहाई नमूने कलीना फॉरेंसिक लैब मुंबई में जांच में इस्तेमाल किए गए. बाकी बचे नमूने एम्स के फॉरेंसिक टीम के हिस्से में आए, जिनके ज़रिए रसायनिक परीक्षण किए गए. विसरा के इन रसायनिक परीक्षण के ज़रिए एम्स की फॉरेंसिक टीम ये पता लगा रही थी कि सुशांत को ज़हर तो नहीं दिया गया?

Advertisement

दरअसल, विसरा की जांच के ज़रिए अलग-अलग तरह के ज़हर और ड्रग्स के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही थी. चूंकि ज़हर कई तरीक़े के होते हैं और ज़हर की मात्रा जांच में सबसे अहम होती है, इसीलिए विसरा की जांच में वक़्त लगता है. विसरा की जांच के ज़रिए एम्स फॉरेंसिक टीम ये जानना चाहती थी कि सुशांत के शरीर में अगर ज़हर है, तो फिर कौन सा है? विसरा की जांच के दौरान कुछ खास किस्म के ज़हर पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है. मसलन-

मैटेलिक प्वाइज़न  -  इसके ज़रिए ये देखा जाता है कि शरीर में आर्सेनिक, एल्यूमिनियम, ज़िंक वगैरह तो नहीं है.
वैजिटेबल प्वाइज़न  -  यानी धतूरा या कनेर तो नहीं.
सिंथेटिक ड्रग्स       -   मसलन एमडीएमए, कोकीन वगैरह.
कीटनाशक           -   जो फ़सलों पर कीड़ों को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

विसरा की जांच में खास तौर पर इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि अगर कोई ज़हर है तो उसकी मात्रा कितनी है. ये मात्रा खुदकुशी और क़त्ल के बीच के फर्क को बहुत आसानी से साफ़ कर देती है. जैसे नमक निकोटीन यहां तक कि ऑक्सीजन की मात्रा भी तय से ज़्यादा हो तो ये ज़हर बन सकती है. तो कुल मिलाकर एम्स की फॉरेंसिक टीम विसरा की जांच के ज़रिए सिर्फ़ और सिर्फ़ ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुशांत की मौत ज़हर से हुई है या नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement