scorecardresearch
 

डेथ मिस्ट्री: प्रत्यूषा की मां ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लगाई न्याय की गुहार

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री में अब एक नया मोड़ आ गया है. प्रत्यूषा की मां शोमा बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर इस डेथ मिस्ट्री की जांच पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है. इससे पहले उन्होंने बंबई हाईकोर्ट में इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की याचिका दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.

Advertisement
X
प्रत्यूषा बनर्जी
प्रत्यूषा बनर्जी

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी  की मां शोमा बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर इस मामले की जांच पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है. इससे पहले उन्होंने बंबई हाईकोर्ट में इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की याचिका दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.

केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि हत्या के पर्याप्त सबूत और गवाहों के बावजूद मुंबई पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज कर किया है. चूंकि उन्हें मराठी भाषा नहीं आती है, इसलिए वे शुरुआत में इसे समझ नहीं पाए. केस कमजोर होने की वजह से राहुल राज आजाद घूम रहा है. इसलिए इसकी जांच देश की सर्वोत्तम जांच एजेंसी से कराई जाए.

इससे पहले शोमा बनर्जी ने कहा था, 'प्रत्यूषा को डराया-धमकाया जाता था. आखिरी कॉल से ये बात साफ हो गई है. राहुल की दोस्त सलोनी शर्मा ने प्रत्यूषा के साथ मारपीट भी की थी. उसने मार-मार पर प्रत्यूषा को बेहोश कर दिया था. अक्सर उसके साथ मारपीट होती थी. राहुल ने प्रत्यूषा के अकाउंट से करीब 30 लाख रुपये निकाल लिए थे. उसने उसके साथ धोखधड़ी की है.'

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में राहुल ने बताया था, 'प्रत्यूषा और में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे. पहली बार हमारी मुलाकात एक प्रोग्राम में हुई थी. उसके बाद हम लोगों ने बातचीत करना शुरू किया. धीरे-धीरे हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद हम साथ रहने लगे. हम लोगों ने एक दूसरे से वादा किया था कि हम शादी करेंगे.'

प्रत्यूषा की मां द्वारा लिखित पत्र...

Advertisement
Advertisement