scorecardresearch
 

इराक़ में सजने लगी बारूदी मेहंदी, कुंवारे लड़ाकों को चाहिए बीवियां

गोलियों की तड़तड़ाहट, तोपों की धमक और बारूद की बू के बीच अब आईएसआईएस के आतंकवादी इराक की लड़कियों से शादी करने लगे हैं और शादी की इस पेशकश को ठुकराने का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही मतलब हो सकता है. वो है.. मौत.

Advertisement
X
ISIS के लड़ाके इराक में खूनी खेल रहे हैं.
ISIS के लड़ाके इराक में खूनी खेल रहे हैं.

ये सुन कर आपको यकीन नहीं होगा, ये सोच कर आप हैरान हो जाएंगे. क्योंकि इराकी फिज़ा में तैरते इस नए सवाल के सिर्फ़ दो ही जवाब हैं. या तो हां या फिर ना. लेकिन जानते हैं इस हां-ना का मतलब क्या है? ना का मतलब है..मौत, और और हां का मतलब है..तिल-तिल कर मौत.

Advertisement

लेकिन क्या करें? नए इराक में लड़कियों की तक़दीर कुछ ऐसी ही है. गोलियों की तड़तड़ाहट, तोपों की धमक और बारूद की बू के बीच अब आईएसआईएस के आतंकवादी इराक की लड़कियों से शादी करने लगे हैं और शादी की इस पेशकश को ठुकराने का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही मतलब हो सकता है. वो है.. मौत.

जी हां, आपको यकीन हो या ना हो, लेकिन यही सच है. चारों ओर बिखरी लाशों और मौत के मातम के बीच इस मुल्क में शादी की सेजें सजने लगी हैं और ये सेज भी कोई और नहीं, बल्कि वही लोग सजा रहे हैं, जिनकी वजह से पूरे इराक में कहर बरपा है. दूसरे लफ्ज़ों में कहें तो आईएसआईएस के जिन आतंकवादियों के सिर पर पूरे इराक़ में हैवानियत का नंगा नाच करने का इल्ज़ाम है, अब वही आतंकवादी इराकी लड़कियों में अपने लिए दुल्हन तलाशने लगे हैं.

Advertisement

क्या आप यकीन करेंगे कि किसी घर के तमाम मर्दों को गोलियों से भूनने के बाद आतंकियों की ये टोलियां बाकायदा उस घर में शादी के लायक लड़कियों की तलाश में हर कमरे की तलाशी लेती है और फिर जैसे ही उन्हें कोई कुंवारी लड़की या नौजवान बेवा हाथ लगती है, समझ लीजिए किसी एक आतंकवादी की तलाश पूरी हो जाती है और अगले ही पल वो उस लड़की से शादी की रस्म अदायगी के बाद उससे रिश्ते बनाता हुआ आगे निकल जाता है.

क्या ये प्यार है? मुहब्बत है? घर बसाने की मजबूरी? या फिर शादी के बहाने इराकी लड़कियों की आबरू पर हाथ डालने की नापाक कोशिश? आपका जवाब चाहे जो भी हो, आधे से ज़्यादा इराक पर कब्ज़ा कर चुके आईएसआईएस के आतंकवादियों का अब यही नया शगल है. आतंकवादी अब तकरीबन हर इलाके में कहर बरपाने के बाद डोर-टू-डोर जाकर लड़कियों की उम्मीद में तलाशी ले रहे हैं और मैरीटल स्टेटस यानी शादीशुदा होने या ना होने की असलियत जानने के लिए आईकार्ड की जांच भी कर रहे हैं.

लेकिन इन सबके बीच सबसे बुरी हालत तो इराकी लड़कियों और महिलाओं की हैं, जो इस जंग में परिवार के मर्दों के मारे जाने के बाद अब बिल्कुल अकेली पड़ चुकी हैं. और जिनके लिए शादी के किसी भी न्यौते से इनकार करने का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही मतलब है...और वो है मौत.

Advertisement
Advertisement