scorecardresearch
 

आगरा के होम स्टे में चल रहे सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा, पीड़िता की आपबीती सुन दहल जाएगा दिल

Agra Homestay Rape Case: ताज नगरी आगरा जिस्मफरोशी के काले कारोबार की वजह से इनदिनों चर्चा में है. कुछ दिन पहले ही यहां एक होम स्टे में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए 35 से ज्यादा होम स्टे बंद करा चुकी है.

Advertisement
X
ताज नगरी आगरा जिस्मफरोशी के काले कारोबार की वजह से इनदिनों चर्चा में है.
ताज नगरी आगरा जिस्मफरोशी के काले कारोबार की वजह से इनदिनों चर्चा में है.

''मैं आज से डेढ साल पहले आगरा के एक स्पॉ सेंटर में नौकरी के लिए गई थी. वहां जीतू, सोनू, रिया और अशोक से मेरी मुलाकात हुई. मैंने कहा कि मुझे नौकरी की जरूरत है, तो उन लोगों ने 10 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी पर मुझे रिस्पेशनिस्ट रख लिया. शुरू के एक महीने तक मुझे समय से पैसा मिला. उसके बाद में उन लोगों ने मुझे एक लालच दिया. उनको मेरी आर्थिक स्थिति के बारे में पता था. इसलिए उन्होंने कहा कि जो पैसा मैं एक महीने में कमा रही हूं, वो दो-तीन दिन में भी कमा सकती हूं. इसके बाद उन लोगों ने मुझे सोनू के साथ एक कमरे में भेज दिया. मैंने उससे बात करनी चाही, तो उसने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मेरी वीडियो भी बनाता रहा. मैं मजबूर थी. मुझे मकान के किराए के पैसे चुकाने थे. उन लोगों ने मुझे 5000 रुपए दिए, जिसे लेकर मैं घर चली गई.

Advertisement

अगले दिन जब मैं काम पर पहुंची, तो इन लोगों ने पहले से एक कस्टमर बुलाकर रखा था. मुझे उसके साथ कमरे में जाने के लिए कहा गया. मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरी अश्लील वीडियो दिखाकर मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. मैं डर गई. मेरे घरवालों को इसके बारे में पता नहीं था. मैं मजबूरन उस ग्राहक के साथ चली गई. इसके बाद ये सिलसिला चल पड़ा. करीब 5-6 महीने तक ये सब चलता रहा. ये लोग ग्राहकों से 3000 रुपए लेते, लेकिन हमें प्रति ग्राहक 800 रुपए देते थे. मेरे जैसी वहां कई लड़कियां थी, जो ये सब कर रही थी. इसी बीच पुलिस कार्रवाई में सारे स्पॉ सेंटर बंद हो गए. उसमें हमारा सेंटर भी शामिल था. इसके बाद ये लोग होटलों में ले जाकर धंधा कराने लगे. इनमें प्रिया पैलेस और रिच होम स्टे शामिल है. डेढ साल तक मेरे साथ ये सब होता रहा. इस दौरान शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता रहा.

Advertisement

इसी बीच मेरी नानी का निधन हो गया. उन्होंने मुझे पाल-पोसकर बड़ा किया था, इसलिए मैं वहां जाना चाहती थी. ये लोग नहीं चाहते थे कि मैं जाऊं. मुझे फिर से ब्लैकमेल किया जाने लगा. मुझसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे गए. नानी की दी हुई एक जमीन बेंचकर मैंने इन लोगों 4.5 लाख रुपए भी दिए थे. दिवाली से एक दिन पहले 11 नवंबर को मैं घर पर थी. जीतू और रिया ने मुझे कॉल किया और कहा कि होम स्टे में पूजा है. आ जाओ और अपने पैसे और प्रसाद लेती जाना. मैं चली गई. वहां पहले से चारों लोग मौजूद थे. मैंने कहा कि मेरा हिसाब कर दो मैं घर जाना चाहती हूं. लेकिन रिया ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक पी लो फिर चली जाना. मैं दो गिलास पी लिया. इसके बाद मुझे नशा होने लगा. कोल्ड ड्रिंक में शराब मिला दी गई थी. इन लोगों ने जबरन एक ग्राहक के साथ मुझे कमरे में बंद कर दिया. वहां से निकलने के बाद मैं जब घर जाने लगी तो जीतू ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी.

मेरे सिर से खून निकलने लगा. मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी. लेकिन डीजे चलने की वजह से मेरी आवाज बाहर नहीं जा रही थी. मैंने किसी तरह से डीजे बंद किया. मेरी आवाज सुनकर कुछ सिक्योरिटी गार्ड आए. उन्होंने गेट को खटखटाया. उसके काफी देर बाद इन लोगों ने गेट को खोला. जब दरवाजा खोला तो और भी आसपास के लोग वहां आ गए. मेरा वीडियो बनाया और पुलिस को बताया. पुलिस ने मौके से उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आरोपी अशोक फरार है. वो अपने को पत्रकार बताता था. मैं नहीं जानती कि वो किस न्यूज चैनल में काम करता है, लेकिन प्रिया पैलेस होटल उसने ही बनवाया है. वो उन लोगों के पास बहुत कम आता-जाता था. लेकिन कभी मामला खराब हो तो पुलिस से सेटिंग करने का काम वही करता था. इस पूरे सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड अशोक ही है. पूरे रैकेट में आठ से ज्यादा लोग शामिल हैं. सभी आपस में पार्टनर हैं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: घर बुलाया, नशीली ड्रिंक पिलाई, बेहोश लड़की से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के कैंपस में रेप

crime

आंखें खोलने वाली है पीड़िता की दिल दहला देने वाली दास्तान

ये आपबीती उस पीड़ित महिला की है, जिससे आगरा के होम स्टे में जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था. मजबूर महिलाओं और लड़कियों को किस तरह से जाल में फंसाकर इस दलदल में धकेला जाता है, इसे पीड़िता की दिल दहला देने वाली कहानी से समझा जा सकता है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करके कुछ लोगों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन इस रैकेट का जाल बहुत बड़ा है. इसमें न जाने कितनी महिलाएं फंसी हुई हैं. पुलिस ने 35 से अधिक होम स्टे को बंद करा दिया है. लेकिन जिस्म के सौदागर पहले की तरह फिर नए रास्ते तलाश लेंगे. जैसे पहले स्पॉ सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा होता था, जब उसे बंद कराया गया, तो होम स्टे और होटलों में शुरू कर दिया गया. इस नेक्सस को तोड़ने के लिए सतत कार्रवाई की जरूरत है. यहां एक बात जरूर गौर करने वाली है कि स्थानीय पुलिस की जानकारी के बगैर ये सब मुमकिन भी नहीं है.

कस्टमर से ऐसे डील किया करते थे सेक्स रैकेट के सरगना

Advertisement

आगरा की एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में 12 से ज्यादा होटलों के नाम सामने आए हैं. उन सभी होटलों की एक लिस्ट बनाई गई है. इन होटलों पर छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई जा रही है. पुलिस नियम के खिलाफ चल रहे होम स्टे को भी बंद करा रही है. इसी कड़ी में 35 से अधिक होम स्टे को बंद कराया जा चुका है, आगे भी कार्रवाई जारी है. आरोपियों के मोबाइल फोन से कई लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं. इन सभी को मथुरा, दिल्ली सहित आसपास के इलाकों से बुलाया जाता था. ग्राहक जिस लड़की की तस्वीर पसंद करता, उसे उनके पास भेज दिया जाता. कई लोग जगह भी उपलब्ध कराने के लिए कहते तो उनको इन होम स्टे में बुला लिया जाता. उसका अलग से पैसा लिया जाता था. इस तरह के रैकेट चलाने वालों की नजर ज्यादातर मजबूर लड़कियों पर रहती थी. उनको लालच देकर फंसा लिया जाता था.

इनपुट- आगरा से अरविंद शर्मा
Live TV

Advertisement
Advertisement