scorecardresearch
 

अलकायदा की नापाक साजिश का पर्दाफाश, आतंकी हुए गिरफ्तार

अलकायदा दहशतगर्दी की जमीन हिंदुस्तान में तैयार करता उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने अल-कायदा के इंडिया चीफ को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

हिंदुस्तान पर इन दिनों दोहरा खतरा है. एक तरफ जहां आईएसआईएस हिंदुस्तान में आतंकी हमले की धमकी दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ अलकायदा ने भारत में अपनी जड़ें जमाने की शुरुआत कर दी है. लेकिन गनीमत ये रही कि इससे पहले कि अलकायदा दहशतगर्दी की जमीन हिंदुस्तान में तैयार करता उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने अल-कायदा के इंडिया चीफ को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अलकायदा सुप्रीमो अलजवाहिरी ने बाकायदा ऑपरेशिन इंडिया की तैयारी कर रखी थी.

साजिश का पर्दाफाश
सैकड़ों किलोमीटर दूर दुनिया का खतरनाक आतंकी संगठन अलकायदा अपने लड़ाकों को इसलिए ट्रेनिंग दे रहा है जिससे वो भारत को अपने नापाक करतूतों से जख्मी कर सकें. कमान संभाल रहा है अल कायदा का चीफ अयमान अल जवाहिरी. लेकिन उसकी साजिश अब बेपर्दा हो चुकी है.

Advertisement

अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार
अलकायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट यानी AQIS का मुखिया मुहम्मद आसिफ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आतंकी चीफ आसिफ की गिरफ्तारी के बाद आतंक की उस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है जिसके तहत अल कायदा भारत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगा है. मुहम्मद आसिफ ही नहीं बल्कि ओडिशा के कटक से अल कायदा के ही दूसरे आतंकी अब्दुर रहमान को भी कब्जे में ले लिया गया है.

अफगानिस्तान में ली ट्रेनिंग
मुहम्मद आसिफ और कटक से गिरफ्तार अब्दुर रहमान दोनों भारत में लगातार अल कायदा के लिए ज़मीन तैयार कर रहे थे. आसिफ मूल रुप से उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है जबकि अब्दुर रहमान कटक का. मुहम्मद आसिफ तो बकायदा अल कायदा के गढ़ अफगानिस्तान में ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा है.

मुहम्मद आसिफ फिलहाल पुलिस हिरासत में है. दिल्ली पुलिस की टीम उसके हलक से अल कायदा के और खतरनाक मंसूबों को निकालने की कोशिश कर रही है. मुमकिन है आने वाले दिनों में कुछ और चौकाने वाले खुलासे सामने आएं.

Advertisement
Advertisement