scorecardresearch
 

ISIS के ठिकानों पर अमेरिका ने गिराया दुनिया का सबसे बड़ा बम!

पूरी दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन चुके अबु बकर अल बगदादी की मौत का काउंट डाउन शुरु हो गया है, और इसकी शुरुआत हुई है अफगानिस्तान में बगदादी के लड़ाकों के संहार से. अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगरहार में अपना सबसे बड़ा बम गिराकर साफ कर दिया है कि अब वो बगदादी को किसी भी कीमत में छोड़ने के मूड में नहीं है. इस बम के हमले से कम से कम 36 आतंकियों को ढेर होने की खबर है. दावा ये भी किया जा रहा है कि मरने वालों में केरल से आईएस में शामिल हुए कुछ आतंकी भी हो सकते हैं.

Advertisement
X
अमेरिका ने इस हमले के लिए सबसे बड़े गैर परमाणु बम का इस्तेमाल किया
अमेरिका ने इस हमले के लिए सबसे बड़े गैर परमाणु बम का इस्तेमाल किया

Advertisement

पूरी दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन चुके अबु बकर अल बगदादी की मौत का काउंट डाउन शुरु हो गया है, और इसकी शुरुआत हुई है अफगानिस्तान में बगदादी के लड़ाकों के संहार से. अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगरहार में अपना सबसे बड़ा बम गिराकर साफ कर दिया है कि अब वो बगदादी को किसी भी कीमत में छोड़ने के मूड में नहीं है. इस बम के हमले से कम से कम 36 आतंकियों को ढेर होने की खबर है. दावा ये भी किया जा रहा है कि मरने वालों में केरल से आईएस में शामिल हुए कुछ आतंकी भी हो सकते हैं.

ISIS के ठिकानों पर गिराया सबसे बड़ा बम!
पूरी दुनिया को खून खून कर देने वाले सबसे बड़े आतंकी अबु बकर अल बगदादी की मौत बेहद करीब है. क्योंकि अमेरिका ने ठान लिया है कि उसके ताबूत में आखिरी कील वही ठोकेगा. और इसकी शुरुआत इस महाविनाशकारी महाबम को गिराकर अमेरिका ने कर दी है. अमेरिकन मिलिट्री ने जीबीयू-43 बी नाम का ये महाविनाशकारी बम अफगानिस्तान के नंगरहार सूबे के आचिन इलाके में गिराया गया है. इस बम का टारगेट आईएसआईएस का स्टेट टनल कॉम्पलेक्स था. ये हमला स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 32 मिनट पर किया गया. माना जा रहा है कि इस टनल कॉम्पलेक्स का इस्तेमाल आईएस आतंकी छिपने के लिए कर रहे थे. अमेरिका ने जीबीयू-43 नाम के इस महाबम का इस्तेमाल अब से पहले कभी नहीं किया था.

Advertisement

ट्रंप ने दी अमेरिकी सेना को बधाई
अफगानी मीडिया की माने तो इस हमले में कम से कम 36 बगदादी के आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के बाद राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना को बधाई दी है. ट्रंप ने कहा 'हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है, सेना ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, हम सब बहुत खुश हैं'. सीरिया और इराक मे लगातार हमले कर अमेरिका पहले ही बगदादी को अधमरा कर चुका है और अब अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को नेस्तनाबूद करने के लिए उसने ये कार्रवाई की है. दरअसल अमेरिका को लगातार इस बात की खबर मिल रही थी कि अब आईएस पूर्वी अफगानिस्तान के इस इलाके को अपना ऑपरेशनल बेस बनाने में लगा है. अभी कुछ दिन पहले ही इस्लामिक आतंकियों से लड़ते हुए अमेरिका के एक सैनिक की मौत हो गई थी.

एक वार में बगदादी की सेना साफ
अमेरिकी फौज के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस इलाके में बना टनल का नेटवर्क है. ये नेटवर्क इतना तगड़ा है कि इसका इस्तेमाल आतंकी सुरक्षा बलों पर हमले के लिए करते हैं. यही नहीं जब भी इन पर फौज का हमला होता है तो इन सुरंगो के जरिए आतंकी पाकिस्तान नॉर्थ फ्रंटियर प्रॉविंस में चले जाते हैं. इन सुरंगो की वजह से ही अमेरिकी फौज इस्लामिक स्टेट के इन आतंकियों को काबू नहीं कर पा रही थी. आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने एक ही हथियार से इन्हें साफ करने का आदेश जारी कर दिया. ये हथियार भी मामूली नहीं था. ये दुनिया का सबसे ताकतवर गैर परमाणु बम है. जिसे अमेरिका ने कभी भी इस्तेमाल तक नहीं किया. एक ही वार से बगदादी की पूरी सेना साफ हो गई.

Advertisement

खास हथियार और सबसे बड़ा हमला
दुनिया के सबसे बड़े बम को गिराकर अमेरिका ने अपनी मंशा साफ कर दी है. लेकिन जिस हथियार को दुनिया का सबसे घातक और खतरनाक हथियार कहा जा रहा है, वो है क्या. कैसे बना और एकाएक कैसे इस्तेमाल कर दिया गया. हम आपको बताते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे में बगदादी और इस्लामिक स्टेट का सफाया सबसे ऊपर है. ट्रंप ने सत्ता संभालते ही ये एलान किया था वो आईएसआईएस को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. अफगानिस्तान के नंगरहार में अमेरिका का ये हमला इसी बात का संकेत दे रहा है. यूं तो इराक और सीरिया में अमेरिकी फौज लगातार बगदादी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है, ऐसे में ये हमला क्यों बड़ा माना जा रहा है. दरअसल इस हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार इसे खास बनाता है.

क्या है महाबम GBU-43
हम आपको बताते हैं कि ये महाबम GBU-43 क्या है. आम बोलचाल में इसे मदर ऑफ ऑल बॉम्ब कहते हैं. मगर इसका नाम है मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बम. ये परमाणु बम तो नहीं, लेकिन नुकसान के मामले में परमाणु बम से कम भी नहीं है. मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बम का का वजन 10 हजार किलो के करीब है. इस बम को जीपीएस के जरिए संचालित किया जाता है. इसमें 8 हजार 164 किलो के करीब विस्फोटक होता है. इसका असर 11 टन टीएनटी विस्फोटक के बराबर होता है. हिरोशिमा में जो एटम बम अमेरिका ने गिराया था, उसकी ताकत 15 टीएनटी विस्फोटक के बराबर थी. इस महाबम का इस्तेमाल पहली बार किया गया है. अमेरिकी एयरफोर्स ने 2002 में इस बम को तैयार किया था. इसके बाद 2003 फ्लोरिडा के एलगिन एयरबेस पर एक बार इस बम का टेस्ट भी किया गया था. इस बम को इराक में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, लेकिन वहां पर इस्तेमाल की कभी नौबत नहीं आई.

Advertisement

जीपीएस से संचालित होता है महाबम
आप सिर्फ अंदाजा लगाइए कि ये बम कितना खतरनाक है. हांलाकि ये एक नॉन न्यूक्लियर बम है लेकिन ये दुनिया का सबसे बड़ा बम है, जिसे अमेरिका ने कभी भी इस्तेमाल नहीं किया. इस बम को एमसी-130 विमान के जरिए नंगरहार पर गिराया गया. इस बम को गिराना भी आसान नहीं है. क्योंकि इसका वजन बेहद ज्यादा है. आम बम की तरह इसे लटका कर टारगेट पर नहीं छोड़ा जाता है. इसे स्लाइड करके विमान से नीचे गिराया जाता है और फिर जीपीएस के जरिए संचालित कर टारगेट को निशाना बनाया जाता है.

अब बगदादी की खैर नहीं
अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अपने बचाकर रखे गए इस ब्रह्मास्त्र को चलाकर अमेरिकी प्रशासन ने एक तीर से दो शिकार किए हैं. अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के नेटवर्क को तो उसने दहला ही दिया है. साथ ही सीरिया में बैठे बगदादी को भी संकेत दे दिया है कि अब उसकी भी खैर नहीं, क्योंकि उसे मारने के लिए अब अमेरिका किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इस बम को यूं ही मदर ऑफ ऑल बम नहीं कहते. भले ही ये परमाणु बम ना हो. लेकिन गैर परमाणु बम की लिस्ट में ये दुनिया के सबसे खतरनाक बमों में से एक है. ये बम इतना खतरनाक है कि बड़ी तबाही मचा सकता है.

Advertisement

रूस के पास है GBU-43 से चार गुना शक्तिशाली बम
अमेरिका ने अफगानिस्तान पर सबसे बड़े बम का इस्तेमाल किया. लेकिन आप जानते है कि बमों का बाप अमेरिकी नहीं बल्कि रूस के पास है. जिसकी मारक क्षमता अमेरिका के मदर ऑफ बम से चार गुना ज्यादा है. इससिए कह सकते हैं कि अमेरिका ने बगदादी पर जो बम गिराया वो मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स है. लेकिन रूस के पास बमों का बाप है. रूस का बम अमेरिका के महाबम से चार गुना ज्यादा ताकतवर है. गैर परमाणु बम में ये सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली हम है. इसे एविएशन थर्मोबारिक बॉम्ब ऑफ इनक्रिजिड कहा जाता है. रूस ने 2007 में फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स का टेस्ट किया था. इसका इस्तेमाल अब तक नहीं हुआ है. खास बात ये है कि बमों का ये बाप आकार में अमेरिकी मदर ऑफ बम से छोटा जरूर है..लेकिन घाव बड़ा गंभीर करता है.

सब कुछ मिटा देगा का रूस का महाबम
यानी मदर ऑफ बम की क्षमता 11 टन है, तो रूसी फादर ऑफ बम की क्षमता 44 टन है. अमेरिका के बम गिराने से जितना तापमान पैदा हुआ. रूसी बम से उससे डबल तापमान पैदा करेगा. जाहिर है तबाही भी बढ़ेगी. फादर ऑफ बम भी हवा में ही फटता है. फिर बेहद ऊंचा तापमान और सुपरसॉनिक तरंगें जमीन पर मौजूद हर एक शख्स को नेस्तनाबूद कर देती हैं. लेकिन दोनों बमों को गिराने का तरीका एक जैसा ही है. दोनों को गिराने के लिए भारी बॉम्बर विमानों की जरूरत पड़ती है. रूस का फादर बम इतना शक्तिशाली है कि इसके इस्तेमाल से हिरोशिमा और नागासाकी भी पीछे छूट जाएंगे. तबाही का ऐसा मंजर सामने आएगा, जिसे सोच कर ही रौंगटे खड़े हो जाएंगे. सब कुछ खत्म हो जाएगा. सब कुछ भाप के साथ उड़ जाएगा. जिंदगी खत्म हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement