scorecardresearch
 

अमेरिका का सबसे बड़ा सीरियल किलर, जिसने रेप के बाद की 90 महिलाओं की हत्या

उसे अमेरिकी इतिहास का सबसे खतरनाक सीरियल किलर माना गया है. उसे एक बाद एक कत्ल के मामलों में दोषी पाया गया. वो बेगुनाहों का कत्ल करता रहा. लेकिन किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ.

Advertisement
X
सीरियल किलर सैमुअल लिटल कई साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा (फाइल फोटो)
सीरियल किलर सैमुअल लिटल कई साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा (फाइल फोटो)

Advertisement

अमेरिका में उस शख्स का नाम किसी खौफ से कम नहीं. खासकर महिलाओं के लिए तो वो यमदूत हुआ करता था. वो जब भी सड़कों पर निकलता था, तो समझों की किसी की मौत आने वाली है. वो शहर की सड़कों, नाइट क्लब और बार जैसी जगहों पर अपना शिकार तलाश करता था. जब शिकार मिल जाता तो पहले वो अपनी हवस मिटाता और फिर कार की पिछली सीट पर उसका गला घोंटकर उसे मार देता था.

आप जानकर हैरान जाएंगे कि उस शख्स ने एक बाद एक 90 से ज्यादा महिलाओं को मौत के घाट उतारा. करीब 30 साल पहले उस कातिल ने अलग-अलग वक्त और जगहों पर करीब 8 दर्जन लोगों को कत्ल किया. जब तक वो कातिल पकड़ा नहीं गया, तब तक उसका नाम लोगों के लिए मौत का दूसरा नाम था.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं कि अमेरिका के सबसे खौफनाक सीरियल किलर सैमुअल लिटल की. जिसकी उम्र अब 78 साल है. वो जेल में बंद है और अपने गुनाहों की सजा भुगत रहा है. उसे एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन बार ताउम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

कई सप्ताह से अमेरिका की टेक्सस जेल में उसके मामले की सुनवाई चल रही है. जज उसे सुनने के लिए कोर्ट से चलकर जेल आते हैं. भारी सुरक्षा बंदोबस्त बीच उसे इंटरव्यू रूम में लाया जाता है. वो अपने गुनाहों की फेहरिस्त पहले ही अधिकारियों के सामने रख चुका है.

उसने पूछताछ के दौरान अपने गुनाहों की जो खौफनाक कहानियां बयां की हैं, उन्हें सुनकर पुलिस वालों के भी होश फाख्ता हो गए. उसकी करतूत जानकर किसी भी शख्स को पसीने आ जाएं. 1980 के दशक में उसने अकेले लॉस ऐंजिलिस में ही कई महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया था.

उसे अमेरिकी इतिहास का सबसे खतरनाक सीरियल किलर माना गया है. उसे एक बाद एक कत्ल के मामलों में दोषी पाया गया. वो बेगुनाहों का कत्ल करता रहा. लेकिन किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ. हालांकि उसने सभी कत्ल एक ही तरीके से अंजाम दिए. इसलिए पुलिस को समझ आ चुका था कि मरने वाले भले ही अलग हों लेकिन कातिल कोई एक ही शख्स है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उसने ज्यादातर ऐसी महिलाओं को अपना शिकार बनाया, जो गरीब थीं और नशे का शिकार होती थीं. लिटल रेप और कत्ल करता था लेकिन फिर भी बच जाता था. ये सिलसिला कई साल तक चलता रहा. लेकिन पुलिस उसे शिद्दत से तलाश कर रही थी. आखिरकार साल 2012 में पुलिस ने डीएनए की वजह से कातिल सैमुअल लिटल को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि वो खुद का नाम चर्चाओं में आने से खुश है. उसे अपने गुनाहों का कोई मलाल नहीं है. उसके खिलाफ अपहरण, रेप और लूट के मामले भी चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement