जुर्म की दुनिया में किसी शूटआउट की लाइव तस्वीरें बहुत कम देखने को मिलती हैं. एक क्रिमिनल कार में भाग रहा थी. कार सौ किलोमीटर प्रति घंटा की ऱफ्तार से भी तेजी से भाग रही थी. वो एक हाथ से कार चला रहा था और दूसरे हाथ से पुलिस की कार पर गोलियां. आगे क्या होता है आप खुद जानिए इस रिपोर्ट में...
बदमाशों ने पुलिस पर की 34 राउंड फायरिंग. पुलिस ने बदमाशों पर की 32 राउंड फायरिंग. चलती गाड़ी में सबसे बड़ा एनकाउंटर. इस पूरे शूटआउट की LIVE रिकॉर्डिंग हो रही थी. जो खुद बदमाशों का सामना करने वाला पुलिस अफसर कर रहा था.
11 जुलाई 2018, शाम 4:30 बजे, लॉस वेगास, अमेरिका
फिदेल मिरांडा और रेने नुआंज नाम के दो कुख्यात बदमाश अपनी इस काली एसयूवी से निकले और उन्होंने लॉस वेगास के रहने वाले 25 साल के एक युवक को गोलियों से भून दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की इस पीसीआर वैन को वारदात की इत्तेला मिली और इस पुलिसवाले ने बदमाशों का पीछा करके उन्हें चेतावनी देते हुए रुकने को कहा. मगर रुकने के बजाए बदमाशों ने उल्टे अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी.
इस पुलिसवाले ने भी अपनी कार की रफ्तार बढ़ाई और बदमाशों के पीछे लग गया. बदमाश अपनी कार की स्पीड तेज़ करते जा रहे थे और पुलिसवाला हार मानने को तैयार नहीं था. जबकि एक हाथ में कार की स्टियरिंग होने के साथ साथ इसने अपने दूसरे हाथ में वॉकी टॉकी पकड़ रखा था. जिससे वो लगातार कंट्रोलरूम को अपडेट दे रहा था.
इस दौरान वो कंट्रोल रूम से मदद भी मांग रहा था क्योंकि बदमाश लगातार उसपर गोलियां चला रहे थे. गोलियां चलने की आवाज़ लगातार उस कैमरे में रिकॉर्ड हो रहीं थी. जिसे इस पुलिसवाले ने बॉडी पर लगा रखा था. बदमाश सिग्नल तोड़ते जा रहे थे. मगर ये पुलिसवाला भी लगातार उनके पीछे बना रहा.
एक पल को जब उस पुलिसवाले को लगा कि बदमाश अपनी एसयूवी से भागने में कामयाब हो सकते हैं, तो इसने फौरन कंट्रोल रूम से एयर यूनिट मांगी. संदिग्ध कार का पीछा कर रहा अधिकारी कंट्रोल रुम के संपर्क में बना हुआ था.पुलिसवाला लगातार बैकअप मांग रहा था.
करीब 3 मिनट अकेले पीछा करने के बाद एक और पुलिस की गाड़ी बैकअप के लिए पहुंच जाती है. मगर बदमाशों की कार की स्पीड इतनी ज़्यादा थी कि वो पीछे छूट जाती है. लिहाज़ा इस पुलिस वाले को लगा कि कहीं बदमाश हाथ से ना निकल जाएं तो इसने अपनी रिवाल्वर निकाल ली.
अब पुलिसवाले के एक हाथ में रिवाल्वर थी तो दूसरे हाथ में गाड़ी की स्टेरिंग. पहले इसने अपने बाईं तरफ से फायर करने की कोशिश की. मगर एंगल ना बनने की वजह से निशाना सटीक नहीं बैठ रहा था. दूसरी तरफ बदमाश लगातार फायरिंग किए जा रहे थे.
लिहाज़ा इस पुलिस अधिकारी ने अपनी ही कार के विंडस्क्रीन पर रिवाल्वर से पांच फायर कर शीशे में छेद कर दिया. और फिर इसने बदमाशों की गोलीबारी का जवाब इस छेद से गोलियां चलाकर दिया. लेकिन संदिग्ध कार अभी भी नहीं रूकी. तो पुलिस अधिकारी ने दोनों हाथों से रिवाल्वर साधकर एक के बाद एक दनादन कई गोलियां चलाई.
तब जाकर कहीं काली गाड़ी की रफ्तार कम हुई. वो भी इसलिए क्योंकि पुलिसवाले की एक गोली इन दो में से एक बदमाश को लग जाती है. पुलिस अधिकारी कार के शीशे से एक बार फिर फायरिंग करता हैं. और गाड़ी डिस्बैलेंस होकर किनारे से जा टकराती है. एक बदमाश भागने की कोशिश करता है मगर पुलिस वाला उन्हें भागने का मौका ही नहीं देता.
पुलिसवाला गाड़ी का दरवाजा खोलकर रिवाल्वर को दोबारा लोड करता है. अपनी पोज़ीशन लेकर दोबारा फायरिंग शुरू कर देता है. इस फिल्मी एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत हो जाती है जबकि दूसरे को पुलिस अरेस्ट कर लेती है. ये वीडियो लॉस वेगास पुलिस ने अपने पुलिस अधिकारियों का हौंसला बढ़ाने और बदमाशों का हौसला पस्त करने के लिए खुद जारी किया है.