scorecardresearch
 

रंगभेदः कौन था जॉर्ज फ्लॉयड, जिसकी मौत पर जल रहा है अमेरिका

अब से पहले व्हाइट हाउस में इस तरह घुसने की किसी ने कोशिश नहीं की. अब से पहले किसी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस के बंकर में घुसने की जरूरत नहीं पड़ी. अब से पहले आंदोलनकारियों से माफी मांगने के लिए अमेरिकी पुलिस घुटनों पर नहीं बैठी.

Advertisement
X
अमेरिका में इस हत्याकांड के बाद कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है
अमेरिका में इस हत्याकांड के बाद कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है

Advertisement

  • आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ कत्ल का मुकदमा कायम
  • 40 शहरों में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, भीड़ बेलगाम

अमेरिका के 40 से ज्यादा शहरों में कर्फ्यू लगा है. शहर-शहर आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट मची है. जगह-जगह लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं. यहां तक कि गुस्साए लोगों की भीड़ अमेरिकी राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस तक में घुसने की कोशिश कर रही है. खबर तो यहां तक है कि डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के गुप्त बंकर में जाकर छुपना पड़ा था. कुल मिला कर अमेरिका जल रहा है और अमेरिका में उठे लोगों के गुस्से के इस शोले की वजह है एक अश्वेत शख्स. जिसे अमेरिकी पुलिस ने बड़ी बेरहमी से मार डाला.

अब से पहले व्हाइट हाउस में इस तरह घुसने की किसी ने कोशिश नहीं की. अब से पहले किसी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस के बंकर में घुसने की जरूरत नहीं पड़ी. अब से पहले आंदोलनकारियों से माफी मांगने के लिए अमेरिकी पुलिस घुटनों पर नहीं बैठी. अब से पहले अमेरिका में सड़कों पर अपनों के लिए ही सेना उतारने का फैसला नहीं हुआ. अब से पहले किसी आतंकी ने अमेरिका का इतना नुकसान नहीं किया जितना एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने किया. अब से पहले अमेरिका में पुलिस ने कभी भी सरकार का आदेश मानने से यूं इनकार नहीं किया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

अमेरिकी शहरों में तोड़फोड़, आगजनी, तबाही, दंगा, विद्रोह. इन सब की कहानी एक वीडियो के सामने आने के बाद शुरू हुई. लिहाजा जरूरी है कि उस वीडियो की तह तक पहुंचा जाए. वो वीडियो एक अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड को मारने का है. वो वीडियो जिसने एक हफ्ते से दुनिया की सुपरपावर को आग में झोंक रखा है.

25 मई 2020, सोमवार. रात 8.20 बजे. मिनेपॉलिस, अमेरिका

अमेरिकी और यूरोपीय देशों में अक्सर रात साढ़े आठ बजे और उसके बाद भी उजाला रहता है. उस दिन भी अमेरिका के मिनेपोलिस में इस उजाले में मिनेपोलिस पुलिस के अधिकारी डैरेक शैविन, एलेक्ज़ेंडर किओंग, थॉमेस लेन और ताउ थाउ समेत कई पुलिसवाले सड़क किनारे एक अश्वेत को दबोचे हुए थे. डैरेक शैविन ने इस शख्स के गले पर अपने घुटना रखा हुआ था. एलेक्ज़ेंडर ने उसके पेट पर और थॉमस ने उसके पैरों को अपने घुटने से दबा रखा था. नीचे पड़ा शख्स बार-बार कह रहा था कि उससे सांस नहीं ली जा रही है. वो गिड़गिड़ाता रहा लेकिन ना तो डैरेक ने उसकी गर्दन से अपना घुटना हटाया और ना ही बाकी पुलिस वालों ने उसकी सुनी.

हालत ये हो गई इस शख्स के मुंह से खून निकलने लगा. मगर फिर भी इन्होंने उसे यूं ही दबोचे रखा और उसी हालत में इन पुलिसवालों ने एंबुलेंस कॉल की. उस शख्स के कराहने की आवाजें आ रही थीं. एंबुलेंस कॉल के बाद भी अगले सात मिनट तक डैरेक उसकी गर्दन पर ही सवार रहा. इस दौरान वो बार-बार कहता जा रहा है कि वो सांस नहीं ले पा रहा है. मगर उन पुलिस अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उसने तब भी उसकी गर्दन से अपना पैर नहीं हटाया, जब तक उस अश्वेत शख्स की आंखें बंद नहीं हो गईं.

Advertisement

इससे पहले कई लोगों ने भी इस पुलिस अफसर से ऐसा ना करने को कहा, मगर उल्टा डैरेक उन लोगों को ही अपनी गन निकालकर डराना शुरु कर दिया. इन चारों पुलिसवालों ने उसके पूरे जिस्म को अपने घुटनों तले ऐसा दबोचा कि सांस लेने की गुंजाइश ही नहीं बची और वो इसी हालत में मर गया. लोग चिल्लाते रहे. वीडियो भी बनाते रहे मगर ये पुलिसवाले बेखौफ होकर सरेआम एक शख्स की जान लेने पर आमादा हो चुके थे. लोगों के गुस्से को देखते हुए डैरेक के बाकी साथी तो उसके ऊपर से हट गए और उसे भी हटने के लिए कहने लगे. मगर डैरेक ने मना कर दिया.

पूरे 8 मिनट 46 सेकेंड तक गर्दन को घुटने से दबाने की इस घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर एंबुलेंस पहुंची. मगर फिर भी डैरेक ने अपना घुटना इस शख्स की गर्दन से नहीं हटाया. जब एंबुलेंस से स्ट्रेचर लाकर सड़क पर रखा गया. तब कहीं जाकर डैरेक ने इस शख्स की गर्दन से अपना घुटना हटाया. मगर तब तक इस शख्स की जान निकल चुकी थी. अब तक लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो चुकी थी. लिहाजा एंबुलेंस को फौरन मौके से रवाना कर दिया गया. नजदीकी अस्पालत में पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

मगर सवाल ये था कि आखिर डैरेक और उसके साथी इस शख्स को इस कदर मारने पर आमादा क्यों थे. कौन था ये शख्स जिसे बिना किसी सबूत, गवाह, दलील और अदालती कार्रवाई के पुलिस ने सड़क पर ही मौत के घाट उतार दिया. उस शख्स का नाम था जॉर्ज फ्लॉयड. जिसकी उम्र थी 46 साल. वह 25 मई की शाम सिरगेट खरीदने निकला था. नीले रंग की उसकी एसयूवी दूसरी तरफ पार्क थी. कप फूड नाम के एक स्टोर से जॉर्ज ने सिगरेट खरीदी और बदले में 20 डॉलर दिए. स्टोर पर बैठे शख्स को लगा कि जॉर्ज ने उसे नकली डॉलर दिए हैं. बस यहीं से कहानी शुरू होती है. वो जॉर्ज से सिगरेट लौटाने को कहता है. मगर जॉर्ज डॉलर के असली होने की बात कह कर सिगरेट लौटाने से मना कर देता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जॉर्ज अश्वेत था, जबकि स्टोर पर बैठा शख्स श्वेत. वो फौरन पुलिस को फोन कर देता है. फोन पर वो पुलिस को कहता है कि एक शख्स न सिर्फ जाली डॉलर दे रहा है, बल्कि सिगरेट भी नहीं लौटा रहा है. इस कॉल के कुछ ही देर के बाद करीब 8 बजकर 8 मिनट पर मिनेपोलिस पुलिस के ऑफीसर थॉमस लेन और एलेक्ज़ेंडर कियांग मौके पर पहुंचे. जॉर्ज तब भी अपने दो साथियों के साथ सड़क किनारे खड़ी अपनी गाड़ी में बैठे हुआ था. उनमें से एक पुलिस अधिकारी थॉमस लेन ने कार की तरफ बढ़ते हुए अपनी बंदूक निकाल ली और जॉर्ज को हाथ ऊपर करने को कहा.

Advertisement

इसके बाद पुलिस जॉर्ज को पुलिस वैन की तरफ खींच कर ले गई और जैसे ही दोनों पुलिस अधिकारी गाड़ी के पास पहुंचे उन्होंने जॉर्ज को नीचे गिरा दिया. तभी पुलिस की दूसरी गाड़ी नजर आई. जॉर्ज लगातार पुलिसवालों से कह रहा था कि उसने कोई गुनाह नहीं किया है. मगर पुलिस कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी. और तभी तीसरी पुलिस वैन मौके पर पहुंचती है. जिससे डैरेक शैविन और ताउ थाऊ नाम के दो पुलिसवाले उतरते हैं. जॉर्ज फ्लॉयड बाउंसर था. हालांकि कोविड-19 की वजह से फैली आर्थिक महामारी ने उसकी भी नौकरी ले ली थी.

जैसे ही जॉर्ज के मरने की खबर और उसकी हत्या का वीडियो फैलना शुरु हुआ. लोग गुस्से में भड़क उठे. मिनेपॉलिस शहर के एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले किया गया और फिर पूरे शहर में आंदोलन शुरू हो गए. पहले मिनेपॉलिस, फिर न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलस, शिकागो, डेनवर और फीनिक्स समेत कई दूसरे बड़े अमरीकी शहर जल उठे. इमारतों को आग के हवाले किया जा रहा है. स्टोर में लूटपाट जारी है. लोग पोस्टर बैनर लेकर व्हाइट हाउस तक में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मिनेपॉलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने चारों पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. खासकर डैरेक शॉविन जिसने जॉर्ज की गर्दन पर चढ़कर उनकी सांसें रोक दी. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मगर अब काफी देर हो चुकी है. अमेरिका भड़क उठा है और लोग गुस्से की आग में जल रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement