scorecardresearch
 

रेप के बाद हत्या, सड़ने तक महिला के शव के साथ बनाता था शारीरिक संबंध

अमेरिका के कुख्यात सीरियल किलर टेड बंडी उर्फ थियोडोर रॉबर्ट बंडी का जन्म 24 नवंबर, 1946 को बर्लिंगटन में हुआ था. वह सीरियल किलर के साथ ही अपहरणकर्ता, रेपिस्ट, चोर और सिरफिरा अपराधी था. उसने निशाने पर अक्सर महिलाएं होती थीं. उसने 30 से अधिक महिलाओं को शिकार बनाया था.

Advertisement
X
अमेरिका का कुख्यात सीरियल किलर टेड बंडी
अमेरिका का कुख्यात सीरियल किलर टेड बंडी

Advertisement

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं अमेरिका के कुख्यात सीरियल किलर थियोडोर रॉबर्ट बंडी के बारे में, जिसने 30 से अधिक महिलाओं को शिकार बनाया था.

सीरियल किलर थियोडोर रॉबर्ट बंडी की खौफनाक दास्तान

1- अमेरिका के कुख्यात सीरियल किलर टेड बंडी उर्फ थियोडोर रॉबर्ट बंडी का जन्म 24 नवंबर, 1946 को बर्लिंगटन में हुआ था. वह सीरियल किलर के साथ ही अपहरणकर्ता, रेपिस्ट, चोर और सिरफिरा अपराधी था. उसने निशाने पर अक्सर महिलाएं होती थीं. उसने 30 से अधिक महिलाओं को शिकार बनाया था.

2- वह पहले किसी महिला या लड़की का अपहरण करता. उसको अपनी हवस का शिकार बनाता. उन्हें जान से मार देता. कुछ देर बाद फिर से महिला के शव के साथ रेप करता. उसकी हैवानियत की खौफनाक कहानियां पूरे अमेरिका में कुख्यात थी. लोग उसके नाम तक से डरते थे.

Advertisement

3- टेड बंडी को महिलाएं सुंदर और आकर्षक बताती थीं. यही वजह है कि वह उन्हें आसानी से अपने चंगुल में फंसा लेता था. उनके साथ फ्लर्ट करता और अपने वहशी मंसूबे को अंजाम देता था. वह महिलाओं के शव के साथ तबतक रेप करता, जबतक की वे सड़ नहीं जाता था.

4- बताया जाता है कि उसने अपने घर में 12 से अधिक महिलाओं के धड़ से अलग किए गए सिर इस तरह रखे थे, मानो कोई ट्राफी हो. वह महिलाओं की हत्या के बाद उनके सिर काटकर अपने घर में रख लेता था. इस कृत्य से उसके वहशीपने का खुद अंदाजा लगाया जा सकता है.

5- टेड ने अपने एक दोस्त निल्सन को बताया था कि उसने पहली बार 1969 में ओसियन सिटी में एक महिला के अपहरण का प्रयास किया था. लेकिन उसने 1971 तक किसी की हत्या नहीं की थी. लेकिन इसके बाद 1974 से 1978 के बीच उसने सात राज्यों में कई वारदात को अंजाम दिया.

6- टेड बंडी के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं. अलग-अलग लोग अलग बातें बताते हैं. मनोवैज्ञानिक ऑर्ट नॉर्मन ने बताया कि टेड ने उनसे कहा था कि 1969 में उसने अटलांटिक सिटी में दो महिलाओं का कत्ल किया था. कुछ लोगों का मानना है कि टीनएज में ही उसने जुर्म शुरू कर दिया था.

Advertisement

7- बंडी को पुलिस ने 16 अगस्त, 1975 को गिरफ्तार किया था. लेकिन कोर्ट में सुनावई के लिए जाते समय 7 जून, 1977 को वह कैद से भाग निकला. 13 जून को पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार किया. इसके बाद 30 दिसंबर 1977 को वह फिर से फरार हो गया. 15 फरवरी को दोबारा पकड़ा गया.

8- 24 जनवरी, 1989 को कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई. फ्लोरिडा के जेल में उसे सुबह 7 बजे इलेक्ट्रानिक चेयर पर बिठाकर मौत दे दी गई. उसकी मौत के बाद जेल के बाहर लोगों को हुजूम खुशी बना रहा था. पटाखे फोड़े जा रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement