जिया खान ने डूबते फिल्मी करियर की वजह से खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि सच तो ये है कि एक अधूरा एसएमएस जिया खान की मौत की वजह बना.
मुंबई पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक सोमवार रात नौ बजे तक जिया बेहद खुश थी. उसने तीन-तीन फिल्में साइन की थीं लेकिन सवा नौ बजे अचानक ऐसा कुछ हुआ कि जिया को गुस्सा आ गया और ये सब कुछ एक अधूरे एसएमएस की वजह से हुआ.
'I WILL MEET BETWEEN 10 TO 1' यही वो एसएमएस है जो अधूरा है और इसी अधूरे एसएमएस की वजह से ना सिर्फ जिया को गुस्सा आया बल्कि उसके और उसके प्रेमी सूरज पंचोली के बीच एक ऐसी गलतफहमी पैदा हुई जिसने जिया की जान ले ली.
इस एसएमएस में लिखा है कि आई विल मीट बिटविन टेन टू वन, यानी मैं तुमसे दस से एक के बीच मिलूंगी. ये एसएमएस सूरज पंचोली की पारिवारिक मित्र नीलू ने सूरज पंचोली को सोमवार दिन में भेजा था. अब ये एसएमएस अधूरा कैसे है या इस एक एसएमएस की वजह से जिया ने खुदकुशी क्यों की ये समझने के लिए जरूरी है आप सोमवार सुबह से लेकर रात 11 बजे तक यानी जब जिया ने खुदुकशी की तब तक की पूरी कहानी समझ लें.
शनिवार और रविवार को ज्यादातर वक्त एक साथ बिताने के बाद सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे जिया का प्रेमी सूरज पंचोली अपने काम पर चला गया था. जिया घर पर ही थी. इसके बाद दोपहर बारह बजे जिया ने सूरज को पहला एसएमएस किया। जिया ने पूछा कि why r u so cold with me? यानी तुम्हारा बर्ताव मेरे साथ इतना ठंडा क्यों है? सूरज ने जवाब दिया buisy.
इसके बाद दोपहर सवा दो बजे जिया ने फिर एसएमएस किया. इस बार उसने लिखा, we had a nice weekend, why r u so cold wid me, सूरज ने इस एसएमएस के जवाब में बस इतना लिखा वो gym में है.
इसके बाद सूरज शाम सात बजे घर पहुंचा और उसने जिया को कॉल किया. जिया ने तब सूरज से कहा कि- झे तुम्हें गुड न्यूज देनी थी लेकिन तुमने सुबह से मुझे अवॉयड किया हुआ है. सूरज ने पूछा कौन सी गुड न्यूज? तब जिया कहती है कि मुझे तीन नई पिक्चर मिली है. इसपर सूरज ने जिया को मुबारकबाद देते हुए स़ॉरी बोला. फिर फोन रखने के बाद सूरज ने अपने चौकीदार को एक हजार रुपए दिए और उससे कहा कि वो एक गुलदस्ता खरीद कर जिया को उसके घर पर दे आए.
फिर शाम को सूरज होटल नोवाटेल के लिए निकल गया. नोवाटेल में सूरज को करन और झंगियानी नाम के दो दोस्तों से मिलना था. सूरज अभी होटल में ही था कि तभी रात नौ बजे जिया ने फिर सूरज को फोन किया. जिया ने गुलदस्ते के लिए सूरज को थैंक्स बोला और पूछा कि वो इस वक्त कहां है? इस पर सूरज ने बताया कि वो होटल नोवाटेल में है और अब नीलू से मिलने वाला है.
सोमवार सुबह से जिया सूरज से नाराज जरूर थी पर बात अब भी नहीं बिगड़ी थी. दोनों में बराबर बातचीत हो रही थी पर जैसे ही सूरज जिया को बताता है कि अब वो नीलू से मिलने जा रहा है, उसी के बाद कहानी पलट जाती है. इसके बाद जिया नीलू को फोन करती है और फिर नीलू जो कुछ उसे बताती है उससे जिया भड़क जाती है. आखिर नीलू ने जिया से ऐसा क्या कह दिया और ये नीलू है कौन.
रात सवा नौ बजे जिया नीलू को फोन करती है और नीलू से पूछती है कि क्या वो सूरज से अभी मिलने वाली है. इसपर नीलू बताती है कि नहीं वो आज नहीं मिलने वाली है. इतना ही सुनते ही जिया भड़क जाती है. वो सूरज का गुलदस्ता घर से बाहर फेंक देती है और फिर गुस्से में सूरज को कॉल करती है.
जिया इस बात पर लड़ती है कि सूरज उसे जान-बूझ कर एवॉयड कर रहा है. वो कहती है कि तुम नीलू से कल मिलने वाले हो और मुझे कह रहे हों कि आज मिलने वाले हो. इसपर सूरज कहता है कि कुछ गलतफहमी हो गई है. उसे आज ही मिलना है. इसके बाद सूरज फोन काट कर नीलू को फोन मिलाता है और पूछता है कि तुमने तो एसएमएस किया है कि तुम आज रात दस से एक के बीच मिलोगी. इसपर नीलू कहती है कि ये मैसेज कल रात दस से एक बजे मिलने के लिए था आज के लिए नहीं.
इसके बाज सूरज नीलू से कहता है कि वो प्लीज जिया को फोन कर ये गलतफहमी दूर कर दे. नीलू जिया को फोन कर समझाती भी है पर जिया का गुस्सा कम नहीं होता. जिया को शक था कि नीलू का नाम लेकर सूरज किसी और लड़की से मिलने जा रहा था. इसके बाद सूरज और जिया के बीच फिर कई बार बात होती है पर जिया नहीं मानती. आखिरी कॉल रात 10 बज कर 53 मिनट पर सूरज ने किया था और जिया ने खुदकुशी रात 11 बज कर सात मिनट से 11 बज कर 22 मिनट के बीच किया.
दरअसल 43 साल की नीलकमल उर्फ नीलू की चरनी रोड पर ज्वेलरी शॉप है. नीलू सूरज की मां की ज्वेलरी बनाती है. जिया ने भी नीलू से कई बार ज्वेलरी बनाई थी. इसलिए जिया भी नीलू को जानती थी. कुछ दिन पहले ही सूरज ने नीलू से सोने का एक चेन रिपेयर कराया था और उसी सिलसिले में सूरज को नीलू को 16 हजार रुपए देने थे. यही पैसे देने के लिए सूरज को नीलू से मिलना था और नीलू ने इसी लिए सूरज को ये एसएमएस किया था पर एसएमएस में वक्त तो लिखा था लेकिन दिन नहीं और बस इसी एक अधूरे एसएमएस की वजह से जिया और सूरज लड़ पड़े और अंजाम शक और गुस्से के चलते जिया ने जान दे दी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सच है कि जिया अपने फिल्मी करियर को लेकर उतना खुश नहीं थी क्योंकि उसे काम नहीं मिल रहा था. इसकी वजह से वो तनाव में भी रहती थी. इतना ही नहीं करीब सात महीने पहले भी उसने एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी. तब उसने शराब की टूटी बोतल से हाथ की नस काट ली थी लेकिन पुलिस का कहना है कि जो लड़की शाम को तीन फिल्में मिलने की खुशखबरी दे रही हो वो उसके कुछ घंटे बाद ही करियर को लेकर खुदकुशी नहीं कर सकती. यानी मामला प्यार और शक का ही है. वो शक जो एक अधूरे एसएमएस ने पैदा किया.