scorecardresearch
 

भिवाड़ी टू पाकिस्तान... अंजू की सरहद पार मोहब्बत या ISI का जाल? जानें परत दर परत पूरी कहानी

अंजू और नसरुल्लाह की कहानी काफी हद तक सीमा-सचिन से मिलती-जुलती है. फर्क बस इतना है कि सीमा खुलेआम अपनी मुहब्बत का ऐलान करते हुए ना सिर्फ सचिन से शादी रचा चुकी है और भारत की नागरिकता मांग रही है, वहीं अंजू ने नसरुल्लाह के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी एतियात बरती है.

Advertisement
X
अंजू अपने घर से जयपुर के लिए निकली थी, लेकिन वो सीधे पाकिस्तान पहुंच गई
अंजू अपने घर से जयपुर के लिए निकली थी, लेकिन वो सीधे पाकिस्तान पहुंच गई

Anju-Nasrullah Love Story: वो सचिन और सीमा की कहानी थी. ये अंजू और नसरुल्लाह का फसाना है. सीमा सचिन के प्यार में पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से सरहद लांघ कर भारत आ गईं और अंजू बाकायदा वीजा लेकर राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जा पहुंची हैं. सीमा ने भी अपने पति को बताए बगैर पाकिस्तान से भारत तक का सफर पूरा किया और अंजू के पति को भी उसके पाकिस्तान में होने की खबर तब मिली, जब वो खैबर पख्तूख्वाह पहुंच चुकी थी.

Advertisement

मिलती जुलती है कहानी
अंजू और नसरुल्लाह की कहानी काफी हद तक सीमा-सचिन से मिलती-जुलती है. फर्क बस इतना है कि सीमा खुलेआम अपनी मुहब्बत का ऐलान करते हुए ना सिर्फ सचिन से शादी रचा चुकी है और भारत की नागरिकता मांग रही है, वहीं अंजू ने नसरुल्लाह के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी एतियात बरती है. ऐसे में आने वाले वक्त में अंजू और नसरुल्लाह की स्टोरी का क्लाईमेक्स क्या होगा? ये कोई नहीं जानता.  

रातों-रात चर्चे में आई अंजू और नसरुल्लाह की पूरी कहानी हम आपको सिलसिलेवार तरीके बताएंगे, लेकिन अपने पति और बच्चों को छोड़ कर भिवाड़ी से पाकिस्तान जा पहुंची अंजू से जब हमारी टीम ने टेलीफोन पर बात की, तो उसने क्या कहा, पहले आप वो जान लीजिए-

सवाल- अंजू अभी आप कहां हैं?
अंजू- जी, मैं पाकिस्तान में हूं. पेशावर से आगे दीर अपर इलाका है. यह मनाली जैसा ही पहाड़ी इलाका है और मैं यहां सुरक्षित हूं.

Advertisement

सवाल- क्या आपने पति को पाकिस्तान जाने की जानकारी दी?
अंजू- नहीं मैंने किसी को कुछ नहीं बताया था. मैंने उन्हें जयपुर घूमने की बात कही थी.

सवाल- आप क्यों पाकिस्तान गई हैं?
अंजू- मैं यहां घूमने आई हूं. मैंने सभी लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके आई हूं. और यहां एक शादी थी उसमें भी शामिल होना था.

सवाल- भिवाड़ी से पाकिस्तान कैसे पहुंचीं?
अंजू- मैं बाघा बार्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं. सबसे पहले मैं भिवाड़ी से दिल्ली आई थी. दिल्ली से अमृतसर पहुंची. उसके बाद बाघा बॉर्डर फिर वहां से पाकिस्तान पहुंची हूं.

सवाल- आप पाकिस्तान में किसके पास रुकी हैं?
अंजू- यहां मेरा एक दोस्त है, मेरी उनके परिवार से अच्छी बातचीत है. हम दो साल पहले दोस्त बने थे. यहां पर शादी थी, मैं उसे अटेंड करने आई हूं और यहां पर जगह अच्छी थी तो घूमने के लिए आई हूं. मेरे ऐसा कुछ नहीं है. सीमा हैदर से मेरी तुलना करना गलत है. मैं तो वापस आ जाऊंगी और मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं.

सवाल- आपका वापस आने का प्लान क्या है?
अंजू- मेरा ऐसा कुछ नहीं है, मैं 2-4 दिन मैं वापस आ रही हूं.

सवाल- क्या आप वहां नसरुल्लाह से सगाई करने गई हैं?
अंजू- ऐसा कुछ नहीं है. मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहा है. सीमा हैदर जैसा मेरा कुछ नहीं है.

Advertisement

कौन है अंजू?
35 साल की अंजू भिवाड़ी की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करती है. वो भिवाड़ी में ही अपने पति अरविंद और 15 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के साथ रहती है. पिछले दिनों अंजू ने अपने पति से कुछ दिनों के लिए दोस्तों के साथ जयपुर जाने की बात कही थी, लेकिन अंजू के पति अरविंद को तब जोर का झटका लगा, जब रविवार यानी 23 जुलाई को अंजू ने अपनी बहन को बताया कि वो पाकिस्तान पहुंच चुकी है. अंजू ने दो से तीन दिनों में पाकिस्तान से लौट आने की बात भी कही थी. अंजू के पति का कहना है कि उसे मीडिया से इस बात का पता चला कि अंजू सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान में किसी के संपर्क में थी, लेकिन पहले उसे ये बात पता नहीं थी. 

सोशल मीडिया पर दोस्ती
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में अंजू के सरहद पार कर नसरुल्लाह से मिलने पहुंचने की खबर सुर्खियां बन कर छाने लगी. नसरुल्लाह पाकिस्तान में मेडिकल रिप्रेजंटेटिव का काम करता है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर ही हुई थी. दोनों पहले फेसबुक पर दोस्त बने और फिर व्हाट्सएप नंबर एक्सचेंज किया और बातें करने लगे. इसके बाद अंजू ने बाकायदा दो साल पहले पाकिस्तानी वीजा के अर्जी दी और वीजा मिलने पर नसरुल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वाह के दीर बाला जिले में पहुंच गई. 

Advertisement

PAK पुलिस ने अंजू से की पूछताछ
सीमा और सचिन को लेकर पहले ही भारत और पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ था, ऐसे में जब खैबर पख्तूनख्वाह की पुलिस को वहां एक भारतीय लड़की के होने की खबर मिली, तो पुलिस ने अंजू से भी पूछताछ की, लेकिन जब अंजू ने बाकायदा वीजा लेकर वहां पहुंचने की बात कही, तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया. फिलहाल, अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह के घर पर ही ठहरी हुई है और कुछ दिनों में लौट आने की बात कह रही है. 

आजतक ने अंजू से नसरुल्लाह से उसकी दोस्ती को लेकर भी सवाल पूछा. अंजू ने इस सवाल के जवाब में क्या कहा, आप ये भी जान लीजिए- 
अंजू- मेरी दोस्ती 2020 में हुई थी. काम के सिलसिले में मैंने फेसबुक चलाया शुरू किया था. उसी दौरान नसरुल्ला से मेरी बातचीत होना शुरू हुई. पहले फेसबुक से होती थी, बाद में नंबर एक्सचेंज हुए और वाट्सअप पर बातचीत होना शुरू हुई. मैं नसरूल्ला को दो-तीन साल से जानती हूं. मैंने अपनी बहन और मां को पहले दिन ही यह बात बता दी थी.

सवाल- क्या आपकी बच्चों से क्या बात हुई?
अंजू- हां बच्चों से मेरी लगातार बात हो रही है.

सवाल- क्या पति से अलग होना चाहती हैं आप?
अंजू- जी, ऐसा है. लेकिन शुरू से हमारे अच्छे संबंध नहीं है. बाकि मेरी मजबूरी थी जो मैं उनके साथ रह रही थी. इसलिए मैंने अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा है. मैं बच्चों को पढ़ाने के लिए और काम करने के लिए उनके साथ रह रही थी. बीच मैंने गुरुग्राम में भी जॉब की है. मैं ऐसा कोई पर्पज नहीं है कि मैं यहां नसरुल्लाह से शादी करंगी. मैं फिलहाल घूमने के पर्पज से आई हूं. मैं इंडिया आकर पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. फिलहाल मैं पति के साथ एक साथ रहती थी.

Advertisement

सवाल- आप कितने दिन की छुट्टी पर गई थी?
अंजू- मैं कंपनी से 10 की दिन छुट्टी पर यहां घूमने आई हूं. हालांकि, मैंने कंपनी कहा था कि मुझे समय लग जाए तो आप किसी और को लगा सकते हैं.

सवाल- क्या आप वापस इंडिया आकर अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं या इनके साथ ही.
अंजू- मेरी अभी कोई प्लानिंग नहीं है, मैं जल्द वापस आऊंगी. भविष्य में कुछ फैसला लूंगी तो बताऊंगी.

अंजू के पति अरविंद को लगा सदमा
इधर, बीवी के बगैर बताए एकाएक पाकिस्तान चले जाने की बात से अंजू के पति अरविंद को सदमा लगा है. अंजू के बारे में पूछे जाने पर अरविंद ने कहा कि उसे पता नहीं है कि वो कब और क्यों पाकिस्तान पहुंच गई. उसने पहली बार झूठ बोला है और पाकिस्तान चली गई है. ऐसे में अब उनके बच्चे ही तय करेंगे कि वो साथ रहेंगी या नहीं. अरविंद का कहना है कि वो अपनी पत्नी का मोबाइल फोन चेक नहीं करते हैं. और ना ही उन्हें ये पता है कि उसने पाकिस्तान का वीजा कैसे लिया. लेकिन हां, उसका मामला सीमा हैदर के मामले की तरह नहीं है, क्योंकि अंजू बाकायदा दस्तावेज लेकर पाकिस्तान गई है और इधर उसने भी पुलिस में अंजू की गुमशुदगी या उसके भाग जाने के सिलसिले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है. अरविंद का कहना है कि अंजू उससे व्हाट्स एप कॉलिंग पर बात कर रही थी और फिर रविवार को उसने बताया कि वो पाकिस्तान से बात कर रही है.

Advertisement

पहले सगाई की बात से किया था इनकार
अंजू का कहना है कि वो पेशावर से आगे दीर अपर इलाके में है और वहां नसरुल्लाह के घर में एक शादी में शामिल होने गई है. वो भिवाड़ी से पहले दिल्ली पहुंची और फिर वहां से अमृतसर और तब वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान गई. अंजू ने पहले नसरुल्लाह से सगाई करने की बात से इनकार किया था. लेकिन इतना जरूर कहा है कि उसके अपने पति से रिश्ते काफी दिनों से अच्छे नहीं हैं और वो भारत आकर भी वो अपने पति से अलग रहना चाहती है. उसने अपना एक वीडियो जारी कर जल्द ही भारत लौटने की बात भी कही है.

अंजू ने ईसाई धर्म अपनाकर की थी शादी
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन की रहनेवाली अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई तौर तरीके से अरविंद से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हैं. लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है. ऐसे में अंजू के पति अरविंद अब अंजू के माता-पिता और अपने बच्चों से बात करने के बाद ही मामले पर आखिरी फैसला लेने की बात कह रहे हैं.

अब सामने आई चौंकाने वाली खबर
अब कुछ तस्वीरें सामनें आई हैं, जिनमें अंजू को नसरुल्लाह का हाथ थामे बेहद नजाकत से ज़मीं पर एक-एक कदम रखते हुए देखा जा सकता है. उसके चेहरे पर छाई खुशी भी साफ दिखाई देती है. ये एक खूबसूरत फोटो शूट था. इसके बाद पाकिस्तान के दीर सेशन कोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आईं. पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया की खबरों पर यकीन करें तो अंजू ने पाकिस्तान जाकर ना सिर्फ ईसाई धर्म छोड़ कर इस्लाम कबूल कर लिया, बल्कि खुद अपनी मर्जी से अपने दोस्त नसरुल्लाह से शादी भी रचा ली.

Advertisement

अंजू और नसरुल्लाह ने किया निकाह
जो तस्वीरें सामने आईं हैं, वो उसी वक्त की हैं, जब अंजू शादी के लिए नसरुल्लाह के साथ लोकल कोर्ट में हाजिर हुई थी. पाकिस्तानी मीडिया में दोनों की शादी की खबरों के साथ-साथ इसके सबूत के तौर पर दोनों की ओर से तैयार करवाए गए एक ज्वाइंट एफिडेविट यानी साझा हलफनामे की तस्वीरें भी तैर रही हैं. 25 जुलाई को तैयार करवाए गए इस हलफनामे पर यकीन करें तो इसके नीचे नसरुल्ला और धर्म बदल कर फातिमा बनी अंजू के दस्तखत हैं और इस एफिवेडिट में दोनों ने अंजू की मर्जी से इस्लाम कबूल कर कर नसरुल्लाह से शादी करने की बात कही है. इतना ही नहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी अपर दीर जिले के मोहर्रर पुलिस स्टेशन के सीनियर ऑफिसर के हवाले से दोनों की शादी की खबर दी है.

अंजू और नसरुल्लाह ने शादी की बात से किया इनकार
हालांकि 'आज तक' अपने तौर पर ना तो इस शादी की पुष्टि करता है और ना ही उस हलफनामे की, क्योंकि खुद नसरुल्लाह और अंजू ने पाकिस्तानी मीडिया पर चल रही अपनी शादी की खबरों से इनकार किया है. आज तक ने जब पाकिस्तानी मीडिया में चल रही इन खबरों के सिलसिले में नसरुल्लाह से फोन पर बात की, तो उसने इतना जरूर कहा कि अगर अंजू चाहे तो वो उससे शादी कर सकता है और उसके बच्चों को भी अपना सकता है. लेकिन फिलहाल उसकी अंजू से कोई शादी नहीं हुई.

नसरुल्लाह बोला- जो होगा अंजू की मर्जी से होगा
इससे पहले मंगलवार की सुबह भी 'आजतक' ने अंजू से फोन पर बात की थी और तब अंजू ने अपना फोन नसरुल्लाह को दिया था. अंजू से मुहब्बत और शादी के सवालों पर सुबह नसरुल्लाह ने क्या कहा था, आप भी जान लीजिए. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू का बेस्ट फ्रेंड हूं. उसे पसंद करता हूं. उससे मुहब्बत करता हूं. और उससे शादी भी कर सकता हूं. यहां तक कि अगर अंजू चाहे तो वो अंजू के बच्चों को भी अपना सकता हूं. लेकिन जो कुछ भी होना है, बस अंजू की मर्जी से होना है.

तस्वीरों को लेकर अंजू की राय
पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में दोनों का शादी की खबरों के बाद 'आज तक' ने फिर से अंजू से बात की और दीर की कोर्ट से आई अंजू की तस्वीरों को लेकर उससे सवाल पूछे, तब अंजू ने कहा कि वो कोर्ट में भारत वापस आने की अपनी लीगल फॉर्मेलिटी और सिक्योरिटी के लिए गई थी, ना कि शादी करने. जब उससे पूछा गया कि फिर उसने बुर्का क्यों पहना था, तो अंजू ने कहा कि उसने कोई बुर्का नहीं पहना, बल्कि यहां चेहरा ढंक कर बाहर निकलने की परंपरा है, उसने उसी का पालन किया. अंजू का कहना है कि वो तस्वीरें वहां के एक लोकल ब्लॉगर ने शूट की थी और इन तस्वीरों से उसके धर्म बदलने या शादी करने का कोई रिश्ता नहीं है. 

अंजू को सता रही है बच्चों की याद
वैसे नसरुल्लाह के प्यार में भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू अपनी निजी जिंदगी को लेकर चाहे जो भी फैसला करे, पाकिस्तान में उसका दिल भारत में रह गए अपने बच्चों के लिए रो रहा है. वहां उसे अपने बच्चों की याद सता रही है. शादी की इन खबरों से पहले मंगलवार की सुबह जब 'आजतक' से अंजू से फोन पर बात की, तो अंजू फूट-फूट कर रोने लगी.

अंजू और नसरुल्लाह का हलफनामा
अब आइए आपको पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे नसरुल्लाह और अंजू के उस कथित हलफमाने का एक-एक हर्फ पढ़वाते हैं, जिसमें दोनों ने अपनी रज़ामंदी से शादी करने और अंजू ने अपना धर्म बदल कर मुस्लिम धर्म अपनाने और अपना नाम फातिमा रखने की बात कही है.

"मैं गया प्रसाद डेविड की बेटी फ्लैट नंबर *** टावर टेरा एलिगेंस, भिवाड़ी, राजस्थान भारत की रहनेवाली हूं. मेरा पिछला नाम अंजू था और मैं ईसाई धर्म से थी लेकिन अब बिना किसी दबाव के, स्वेच्छा से इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है. मैं स्वेच्छा से अपने देश भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं. मैंने गवाहों के सामने इस्लामिक शरिया के मुताबिक 10 तोला सोने मेहर के बदले स्वेच्छा से सामी नसरुल्लाह से शादी की है और नसरुल्लाह मेरे क़ानूनन पति हैं. मैंने अपनी मर्जी और नीयत के मुताबिक नसरुल्लाह से शादी कर ली. मेरा ये कथन सही है और इस संबंध में कुछ भी छिपा नहीं है.

फ़ातिमा उर्फ़ अंजू
नसरुल्लाह"

अंजू ने की रिश्ता छुपाने की कोशिश
ज़ाहिर है अंजू और नसरुल्लाह के रिश्ते में कुछ तो ऐसा है, जिसकी पर्दादारी है. क्योंकि कल तक अंजू जिस नसरुल्लाह को सिर्फ अपना दोस्त बता रही थी, फोन पर बात करते हुए उसी अंजू के सामने नसरुल्लाह ने ये खुल कर कह दिया कि वो अंजू से प्यार करता है और उससे शादी भी कर सकता है. बशर्ते अंजू इसके लिए तैयार हो. बल्कि नसरुल्लाह ने तो यहां तक कह दिया कि वो अंजू के बच्चों को भी अपने साथ रखने को तैयार है. यानी नसरुल्लाह और अंजू अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.

अंजू की वापसी पर सस्पेंस!
इस बीच खबरों के मुताबिक अंजू का वीजा आगामी 21 अगस्त को खत्म हो रहा है और अंजू और नसरुल्ला की मानें तो अंजू 4 अगस्त तक वापस भारत आ रही है. लेकिन वो भारत आकर अपने पति और बच्चों के साथ रहती हुई एक नई शुरुआत करेगी या फिर बच्चों को लेकर या फिर अकेले ही फिर से नसरुल्लाह के पास वापस चली जाएगी, ये फिलहाल अंजू और नसरुल्लाह के सिवाय तीसरा कोई नहीं जानता.

भारत में अंजू का पति-बच्चे परेशान
अंजू के रातों-रात भारत से पाकिस्तान चले जाने की खबर ने सिर्फ उसके पति और बच्चों को ही जोर का झटका नहीं दिया है, बल्कि अंजू को जाननेवाला हर शख्स, यहां तक कि उसके पिता-भाई और दूसरे रिश्तेदार भी अंजू के इस कदम से हैरान हैं. अंजू के पाकिस्तान पहुंच जाने की खबर सामने आने के बाद जब मीडिया ने उसके पति अरविंद से बात की, उसकी बातें सुनकर साफ है कि फिलहाल अरविंद अपने बीवी की इस कदम से जिंदगी के एक ऐसे दोराहे पर खड़ा है, जहां उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसका अगला कदम क्या होना चाहिए और शायद यही वजह है कि उसने इस मामले पर फैसला लेने की जिम्मेदारी अपने मासूम बच्चों के ऊपर छोड़ दी है.

पिता ने बेटी को बताया सनकी
उधर, अंजू के पिता गया प्रसाद डेविड को तो समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अंजू को लेकर उठ रहे सवालों का क्या जवाब दें. डेविड ने कहा कि उनकी बेटी शुरू से ही सनकी मिज़ाज की रही है. यही वजह है कि पिछले करीब 20 सालों से उनकी अंजू से ना तो कोई बातचीत है और ना ही वो उसके संपर्क में हैं. गया प्रसाद डेविड का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले अपनी बेटी की शादी अरविंद से कर दी थी और अंजू का क्या करना है, इसका फैसला उनके दामाद अरविंद ही करेंगे. 

पति से ठीक नहीं थे अंजू के संबंध
इस बीच अंजू ने पाकिस्तान से फोन पर बात करते हुए ये शिकायत की कि उसके अपने पति अरविंद के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं और इसीलिए वो अब अरविंद के साथ रहना भी नहीं चाहती है. लेकिन खुद अंजू का भाई डेविड अंजू के इस दावे पर हैरान है. वो कह रहा है कि उसने कभी अपनी बहन और जीजा के रिश्ते में कड़वाहट जैसी ऐसी कोई बात नहीं देखी, जिसका जिक्र अंजू कर रही है. अब अंजू कितना सच बोल रही है और कितना झूठ, क्या पाकिस्तान में अपनी शादी को लेकर उसने जो बातें कही हैं, भारत में अपने पति से रिश्तों को लेकर भी उसका रवैया कुछ वैसा ही है? फिलहाल... घरवालों की बातों से तो अंजू पर ही लोगों का शक गहराने लगा है.

अंजू के पीछे ISI तो नहीं?
पाकिस्तान पहुंची अंजू का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में अंजू के इर्द-गिर्द मौजूद हथियारों से लैस पाकिस्तान की पुलिस फोर्स के जवान दिख रहे हैं. फिर अंजू के निकाह से पहले की प्री वेडिंग शूटिंग का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल और शानदार लोकेशन दिखाई दे रही है. पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर को लेकर जहां मीडिया में लगातार कवरेज मिल रही थी, तो ठीक इसी के आसपास भारत की अंजू का पाकिस्तान पहुंचना और फिर उसकी पड़ोसी मुल्क में मौजूदगी की खबर पाकिस्तानी मीडिया के जरिए लीक करवाना शक पैदा करता है कि यह सब कुछ एक साजिश के तहत किया गया है. इस प्लान के पीछे कहीं न कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का दिमाग हो सकता है.

शक पैदा करती हैं ये बातें
अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से सोशल मीडिया के जरिए साल 2019 से थी. खबर के मुताबिक, अंजू 1 साल से (साल 2022) पाकिस्तान जाने के लिए वीजा का चक्कर लगा रही थी. लेकिन जैसे ही भारत में सीमा की खबरें सुर्खियां बनती हैं, अंजू को 21 जुलाई को पाकिस्तान एंबेसी वीजा दे देती है और फिर अंजू पड़ोसी देश पहुंच जाती है. यहां आपको बताते चलें कि पाकिस्तान एंबेसी में ISI के अफसरों को तैनात किया जाता है. इस बात का खुलासा वक्त वक्त पर भारत की एजेंसियां करती रही हैं.

पाकिस्तान मीडिया को कैसे मिली अंजू की खबर?
अंजू पाकिस्तान जा रही है, इस बात की खबर उसके पति को नहीं थी. अंजू के गायब होने की कोई भी शिकायत पति अरविंद ने पुलिस को नहीं दी थी. ऐसे में वो कहां गई और कहां नहीं? इसकी जानकारी भारत में किसी को कभी नहीं होती. ऐसे में अंजू अगर अपने दोस्त से मिलने, वो भी कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान जाती है, तो उसकी खबर पाकिस्तान की मीडिया को किसने दी?

किसने जारी कराया अंजू का वीडियो
अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी को पुख्ता करने के लिए अंजू का वीडियो जारी करवाया गया, जिसमें अंजू बकायदा पाकिस्तान में अपनी मौजूदगी को पुख्ता करती दिखाई दे रही है और कहती है कि दोस्त मिलने पाकिस्तान आई है और सीमा की तरह भारत नहीं रुकेगी, बल्कि जल्द वो पाकिस्तान से भारत लौट आएगी.

दोस्ती, धर्म परिवर्तन और फिर निकाह
जिस तरह सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई है. हिंदू धर्म अपनाकर सिंदूर लगाती है. पूजा-पाठ करती है और उसका वीडियो वायरल होता है, ठीक उसी तरह अंजू का भी धर्म परिवर्तन होता है. अंजू का धर्म परिवर्तन करवा कर फातिमा बनाया जाता है. सीमा और सचिन की बात करें तो दोनों प्यार करते थे. ये शुरुआत से खुलकर दोनों ने कहा. लेकिन अंजू और नसरुल्ला ने साफ कहा था कि दोनों दोस्त हैं, प्यार नहीं करते और न ही शादी का कोई इरादा है. लेकिन कुछ दिनों में सब कुछ अचानक बदल जाता है. अचानक शादी होती है. धर्म परिवर्तन होता है और वीडियो वायरल किया जाता है.

वायरल हुआ अंजू का निकाहनामा
जिस तरह सीमा और सचिन का वीडियो वायरल हुआ था, ठीक वैसे ही अंजू का निकाहनामा वायरल किया गया, जिसमें अंजू से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई. ये भी बताया गया कि अंजू अब इस्लाम अपनाकर फातिमा बन चुकी है. खुद मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक (DIG) नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्ला के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है.

Advertisement
Advertisement