scorecardresearch
 

लेजर लाइट के जरिए लड़कियां चुनता था आसाराम!

जेल में आसाराम का रहना मुश्किल हो रहा है, तो वहीं आसाराम के चाहने वाले भी ये बात बिल्कुल भी हजम नहीं कर पा रहे हैं. शायद इसीलिए आसाराम के सेवक और समर्थक पीड़ित लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित के परिवार के वकील की माने तो परिवार वालों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है.

Advertisement
X

जेल में आसाराम का रहना मुश्किल हो रहा है, तो वहीं आसाराम के चाहने वाले भी ये बात बिल्कुल भी हजम नहीं कर पा रहे हैं. शायद इसीलिए आसाराम के सेवक और समर्थक पीड़ित लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित के परिवार के वकील की माने तो परिवार वालों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है.

Advertisement

पीड़ित परिवार के वकील मनीष व्यास के मुताबिक आसाराम के समर्थक और सेवक पीड़ित लड़की के पिता और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस बाबत उन्होंने मीडिया को टेप जारी भी किया, इस टेप में एक शख्स पीड़ित लड़की के पिता के दोस्त को ये समझाने के लिए कह रहा है कि वो दोनों अपने बयान बदले लें और ये सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है.

पीड़ित के वकील का कहना है कि अगर उनके मुवक्किल ने अपना बयान नहीं बदला तो उन्हें और उनके परिवार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. पीड़ित लड़की के वकील का कहना है कि इन धमकियों के बाद से पूरा परिवार काफी घबराया हुआ है.

पीड़ित के वकील के मुताबिक ये आवाज आसाराम के पुराने सेवादार श्याम की है और उसने पीड़ित के पिता को फोन पर ये धमकी भी दी है कि केंद्र सरकार कुछ महीनों की है. 6 महीने बाद वो बदल जाएगी. अपने परिवार का सोच लो और मामले को वापस ले लो. पीड़ित के वकील के मुताबिक नाबालिग लड़की के पिता जल्द ही पुलिस में इस बारे में एक शिकायत दर्ज करवाएंगे.

Advertisement

इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ये भी सच है कि इससे पहले इस मामले की जांच कर रहे जोधपुर के डीसीपी को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

सत्संग के दौरान होता था लड़कियों का चुनाव
कोई संत अपने सत्संग में लड़कियों पर निगाह रखे और फिर मौका मिलते ही उन्हें उठा कर सीधे अपने हरम में बिठा ले, ये सुन कर भी अजीब लगता है, लेकिन आसाराम के बारे में उनके पुराने वैद्य और राजदार ने जो नया खुलासा किया है, वो कुछ ऐसा ही है. इस शख्स की मानें तो आसाराम अपने साधकों की मदद से सत्संग के दौरान लड़कियों को चुनता था और वो भी बिल्कुल अनोखे तरीके से.

आसाराम के पुराने सेवादार और पेशे से वैद्य अमृत प्रजापति की माने तो उन्होंने खुद अपनी आंखों से आसाराम का वो सच देखा, जिसे देखने के बाद पहली बार खुद उनके लिए अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया था. क्योंकि संत का चोला ओढ़ कर आसाराम कोई चंद दिनों से नहीं, बल्कि सालों से अपने सत्संग में आनेवाली लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण कर रहा था और ये सबकुछ इतने शातिराना तरीके से होता था कि खुद आसाराम उसके आस-पास रहनेवाले साधक रूपी गुर्गों के अलावा और किसी को भी इस खेल की कानों-कान कोई खबर नहीं होती.

Advertisement

लेजर लाइट से आसाराम करता है इशारा
प्रजापति की मानें तो आसाराम सिर्फ इशारों ही इशारों में अपने गुर्गों को सत्संग में पहुंची उन लड़कियों के बारे में बताया करता था, जो उसे पसंद आ जाती थी. और इसके लिए अपनी कुटिया से निकल सत्संग की मंडप तक जाने के दौरान आसाराम कई बार अपने हाथ में रखे एक छोटे लेजर लाइट से रौशनी चमकाया करता था.

आसाराम को अगर अपनी स्वागत में खड़ी लड़कियों में से कोई लड़की पसंद आ जाती, तो वो बातचीत के बहाने उस लड़की पर एक-एक कर लेजर लाइट से तीन बार रौशनी चमकाया करता और बस, इसके बाद आसाराम जैसे ही आगे बढ़ता, उसके शातिर साधक उस लड़की को आसाराम के हरम तक पहुंचाने के लिए जुगत लगाना शुरू कर देते. लड़की को अब समर्पण और गुरु के लिए त्याग करने जैसी बातों के जरिए ब्रेनवॉश करने की कोशिश की जाती और जैसे ही लड़की जरा भी कमजोर पड़ती, उसे सीधा गुरु की ध्यान की कुटिया यानी आसाराम के हरम तक पहुंचा दिया जाता.

आसाराम को शिल्पी पर सबसे ज्यादा भरोसा
प्रजापति की मानें तो आसाराम की करतूतों का भांडा फूटने पर पुलिस बेशक आसाराम के साथ-साथ उसकी एक शिष्या शिल्पी पर अपना शिकंजा कस रही हो, लेकिन आज से कोई दस दास पहले ही आसाराम के पास शिल्पी सरीखी 25 से ज्यादा साधक या फिर यूं कहें कि गुर्गे हुआ करते थे, जो आसाराम के लिए लड़कियों का इंतजाम करते थे. लेकिन तब भी शिल्पी अपने तमाम गुर्गों के मुकाबले कहीं ज्यादा शातिर और आसाराम की सबसे ज्यादा भरोसेमंद थी. क्योंकि अक्सर शिल्पी को आसाराम की पंसद समझने के लिए लेजर लाइट की जरूरत भी नहीं पड़ती, बल्कि वो सिर्फ उसके हाव-भाव और हरकतों से ही ये भांप लेती थी कि आसाराम किस लड़की के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाना चाहता है.

Advertisement
Advertisement