आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सामने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के हाई सिक्योरिटी वाले ठिकानों और उसकी बेशुमार दौलत के कई राज़. वो राज़ जिसे दाऊद और पाकिस्तान सारी दुनिया से छिपाते रहे हैं. दाऊद कहां रहता है और उसके कितने मकान हैं. उसके मकान कितने आलीशान और हाई सिक्योरिटी वाले हैं. पहले हम आपको बता रहे हैं दाऊद के वो ठिकाने जो दुनिया के लिए बड़ा राज़ बने हुए हैं. जानिए दाऊद ने कहां का पता दे रखा है और वो कहां रहता है.
जिस दाऊद इब्राहिम को हिंदुस्तान की सरकार कई साल से तलाश रही हैं, अब उसके ठिकानों की हर एक हकीकत सामने आ गई है. भारत सरकार ने पाकिस्तान को जो डोजियर सौंपा है, उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन के तमाम ठिकानों के बारे में लिखा है. मगर, दाऊद इनमें से कहां रहता है ये किसी को नहीं मालूम. आपको बताते हैं वह राज, दुनिया में जिसका सच या तो पाकिस्तान सरकार जानती है या फिर खुद दाऊद. हमारे देश के एक अखबार की एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में दाऊद के ठिकानों की पड़ताल की गई है. जो बताती है कि पाकिस्तान में कहां-कहां हैं डॉन के ठिकाने.
दाऊद का पहला पता
6ए, खयाबान-ए-तन्जीम, फेज 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची.
इस इलाके में सिर्फ डिप्लोमेट्स, ब्यूरोक्रेट्स या राजनेताओं के घर हैं. यहां मोबाइल से फोटो लेना भी मना है. ये दाऊद का असली ठिकाना है.
दाऊद का दूसरा पता
डी13, ब्लॉक 4, सेक्टर 5, कराची डेवलेप्मेंट अथॉरिटी, क्लिफटन, कराची.
यहां कई दूतावासों के दफ्तर बने हैं. ये हाई सिक्योरिटी एरिया है. यहां पाक सरकार और आर्मी के अफसरों को भी आसानी से घर नहीं मिलता. इसी घर में महजबीन शेख के नाम पर फोन का बिल भी कुछ दिनों पहले सामने आया था.
दाऊद का तीसरा पता
70, मोइन पैलेस, अब्दुल्ला शाह गाजी दरगाह के पास, क्लिफटन, कराची.
बताया जाता है कि इसी घर में दाऊद ने बेटी की मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया था.
दाऊद का चौथा पता
57, व्हाइट हाउस, अब्दुल्ला शाह गाजी दरगाह के पास, क्लिफटन, कराची.
यहां पर कॉमर्शियल ट्रैफिक पर रोक है. इस इलाके की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तानी सेना के पास है. दाऊद के इस घर की चारदीवारी काफ़ी ऊंची है. दीवार पर लोहे के कांटे भी लगे हैं. सैटेलाइट सिग्नल के लिए डिश लगे हैं. खबर है कि दाऊद ने एक बेटी की शादी का फंक्शन भी यहीं किया था.
दाऊद का पांचवां पता
शिरीन जिन्ना कॉलोनी, जियाउद्दीन हॉस्पिटल के पास, क्लिफटन, कराची.
ख़ुफ़िया सूत्रों से ख़बर है कि दाऊद इस घर के पास बने ज़ियाउद्दीन अस्पताल में ही अपने फैमिली डॉक्टर से इलाज से कराता है.
दाऊद का छठा पता
एफ 23, ब्लॉक 5, बोट बसीन, क्लिफटन, कराची.
10 जुलाई 1996 को बनाए गए दाऊद के पासपोर्ट पर भी यही पता लिखा है. मगर, पड़ताल में इस घर का पता गलत निकला.
दाऊद का सातवां पता
आठवीं मंज़िल, मेहरान स्क्वायर, परदेसी हाउस के पास, 3 तलवार एरिया, क्लिफटन, कराची.
जब भारत सरकार के डोजियर में दिए गए इस पते की पड़ताल की गई, तो पता चला कि इस नाम की कोई बिल्डिंग है ही नहीं. ये गलत पता है.
दाऊद का आठवां पता
एच 37, गली नंबर 30, डीएचए, फेज़-5 एक्सटेंशन, कराची.
कराची वाले इस घर का पता भी गलत निकला. छानबीन करने पर पता चला कि दाऊद का यहां कोई घर है ही नहीं.
दाऊद का नौवां पता
एच 7, एफ 6/2 मरगला रोड, इस्लामाबाद.
जांच पड़ताल करने वाले अखबार की टीम के मुताबिक इस्लामाबाद वाले घर का पता भी गलत है. दाऊद का यहां भी कोई मकान नहीं है.
दाऊद का दसवां पता
एच 29, गली नंबर 22 , पी- 6/2 मरगला रोड, इस्लामाबाद.
डोजियर में जिस पते का ज़िक्र है, वो पी सेक्टर मरगला रोड पर है ही नहीं.
दाऊद का ग्यारहवां पता
17 सीपी बाज़ार सोसाइटी, ब्लॉक 7-8, आमिर खान रोड, कराची.
कराची में दाऊद के नाम पर दिखाया गया ये पता भी पड़ताल में गलत निकला. यानी दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर में कई हाई सिक्योरिटी कोठियों में जगह बदल-बदलकर रहता है, लेकिन उसके कई पते गलत भी दिए गए हैं. शायद वो दुनिया को धोखा देने के लिए ऐसा कर रहा है.